Sarkari Naukri : पढ़े लिखे बेरोजगार युवक युवतियों को सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है.बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने ये रिक्तियां निकालीं हैं और जहाँ कुल 46308 पदों पर भर्ती की जाएगी.ये सभी पद हेडटीचर और हेडमास्टर के हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक 11 मार्च को खुलेगा. वहीँ फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 2 अप्रैल 2024 है.
बता दें की इन सभी पदों पर ऑफ लाइन आवेदन नहीं कर सकते केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. वहीं बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – bpsc.bih.nic.in. कुल पदों में से 40247 पद हेडमास्टर के हैं. ये सभी पद एजुकेशन डिपार्टमेंट के अंडर आने वाले प्राइमरी स्कूलों के लिए हैं. इसके साथ ही 6061 पद हेडमास्टर के हैं. ये पद एजुकेशन के साथ ही एससी और एसटी वेलफेयर डिपार्टमेंट के अंतर्गत निकले हैं. Sarkari Naukri
आवेदन करने के लिए सामान्य कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 750 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए 200 शुल्क रुपये देना है. इन पदों पर सेलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा। जिसकी तारीख कुछ समय में जारी होगी.बेहतर होगा लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. Sarkari Naukri