अडानी ग्रुप की कंपनी गरिमा नेचुरल प्राइवेट लिमिटेड को मिला चकरिया गोल्ड ब्लॉक, सोना निकालने का हुआ एग्रीमेंट
सिंगरौली : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में गौतम अडानी को कोयले खदान के बाद अब सोने की खदान मिली है। अडानी ग्रुप की सहयोगी कंपनी गरिमा नेचुरल प्राइवेट लिमिटेड को सोना निकालने का काम मिला है। कंपनी अगले 5 साल में 1,83,56,000 किलो सोना निकालेगी। सोना निकालने के लिए कंपनी ने एग्रीमेंट किया है। उसके बाद संभावना जताई जा रही है कि अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों में तेजी आएगी
मिली जानकारी के अनुसार चितरंगी विधानसभा क्षेत्र के चकरिया गोल्ड ब्लॉक में अडानी की कंपनी सोना निकालेगी। इस खनन क्षेत्र का अधिकांश हिस्सा शासकीय भूमि है जबकि कुछ हिस्सा निजी भूमि के अंतर्गत आता है।अडानी की सहयोगी कंपनी सोना निकालेगी इस बात की पुष्टि खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल ने की है। कंपनी इन पांच सालों में यहां से करीब 1,83,56,000 किलोग्राम सोना निकालेगी। पिछले पिछले 1 साल से कंपनी ने यहां पर ड्रिलिंग के साथ खनन का काम कर रही है जिसके बाद पता चलेगा कि यह कितने प्रतिशत सोना है।
शेयर मार्केट की जानकारी का मानना है कि आने वाले दिनों में अदानी की अदानी इंटरप्राइजेज सहित अदानी पावर के शेयरों में तेजी आ सकती है। इसकी वजह सिंगरौली में सोने की खदान शुरू होना बताया जा रहा है। पिछले एक सप्ताह से अदानी के शेयरों में तेजी भी देखी गई है। वहीं बताया जा रहा है कि सेबी ने गुरुवार को अपने अंतिम आदेश में गौतम अडानी और उनके समूह पर अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए शेयरों में गड़बड़ी के आरोपों को गलत मानते हुए बरी कर दिया। सेबी ने कहा कि उसे इस बात का कोई सबूत नहीं मिला कि समूह ने अपनी धन भेजने के लिए संबंधित पक्षों का इस्तेमाल किया।
चितरंगी ब्लॉक के चकरिया गोल्ड ब्लॉक में चार खदानें अब तक आवंटित हो चुकी हैं। इनमें गोल्डमाइंस (23.60 हेक्टेयर) मेसर्स गरिमा नेचुरल रिसोर्सेस को, जबकि गुरहर पहाड़,सिल्फोरी और सिधार (149 हेक्टेयर), अमिलहवा (1000 हेक्टेयर) और सोनकुरवा (260 हेक्टेयर) गोल्ड ब्लॉक मेसर्स कुंदन गोल्ड माइंस को आवंटित किए गए हैं। मिसिरगवां आयरन ब्लॉक (1550 हेक्टेयर) रॉकस्टोन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड को मिला है। खनिज विभाग के मुताबिक इन खदानों से 200 से 250 करोड़ की आमदनी होने का अनुमान लगाया जा रहा है।