Jeetu patwari announcement : भोपाल 2023 के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 (assembly elections 2023 ) के लिए कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) ने कमर कस ली है. बजट सत्र के दौरान विपक्ष आक्रामक (Opposition aggressive during budget session ) रूप से सरकार पर हमलावर है। इस बीच कांग्रेस के कद्दावर नेता माने जाने वाले जीतू पटवारी ने बड़ा ऐलान किया है.जीतू पटवारी ने आगामी आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरकार को घेरने के लिए एक मास्टर प्लान (master plan) तैयार किया है. जिसके बाद शिवराज सरकार की मुश्किले (Shivraj government’s problems) बढ़ने की सम्भावना जताई जा रही हैं.दरअसल जीतू पटवारी ने निष्कासन के बाद राज्य में किसानों के साथ मिलकर मोर्चा निकालने का ऐलान किया है। इसके अलावा उन्होंने सरकार के खिलाफ कई शिकायतें की हैं।
मध्यप्रदेश में कांग्रेस निकालेगी एक और यात्रा
बता दे की कांग्रेस यात्रा के जरिए किसानों को साधने की कोशिश करेगी। यात्रा गेहूं की फसल के लिए 3 हजार रुपये प्रति क्विंटल की मांग को लेकर होगी। यह जानकारी कांग्रेस के बर्खास्त विधायक जीतू पटवारी ने दी। उन्होंने कहा कि जल्द ही यात्रा की रुपरेखा तैयार की जाएगी। कांग्रेस पार्टी और विधायक साथ रहेंगे। Jitu Patwari
सरकार के खिलाफ मोर्चा का ऐलान कर जीतू पटवारी ने कहा, ‘किसानों की बात करने पर सरकार ने मुझे विधानसभा से निलंबित कर दिया है.’ इसलिए अब हम यात्रा के दौरान अपनी बात रखेंगे और किसानों की आवाज उठाएंगे।इसके लिए मुझे भले की सरकार से लोहा क्यों ना लेना पढ़े.
संगठन को लोगों से जोड़ने के लिए हो रहे ये प्रयास: इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली और कांग्रेस इस समय देशभर में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चला रही है। इसमें नताओ और कार्यकर्ता लोगों के बीच जाते हैं। साथ ही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री इन दिनों संगठन में समन्वय के लिए प्रदेश भर में भ्रमण कर रहे हैं. इसमें वह कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मिलते हैं, उनकी समस्याओं को जानते हैं और उनका समाधान करते हैं। Jitu Patwari
सीएम शिवराज पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री शिवराज के राहुल गांधी पर किए गए ट्वीट के जवाब में जीतू पटवारी ने बड़ा हमला बोला है. उन्होंने लिखा, ‘सच्चाई यह है कि जो लोग चुनी हुई सरकार को उखाड़ फेंकते हैं और सत्ता पर कब्जा कर लेते हैं, उन्हें अपनी जुबान से ‘संविधान’ शब्द सुनना पसंद नहीं है। फिर भी कुछ लोग ‘आदतन-अपराधी’ की तरह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दुरुपयोग करते हैं। कुर्सी बचाने और बॉस को खुश करने के लिए कुछ भी बोलते रहते हैं। भगवान् उन्हें सद्बुद्धि प्रदान करे।