साइकिल चोरी की रिपोर्ट नहीं लिखती पुलिस, कबाड़ दुकानों में साइकिल बन रही स्क्रैप सिंगरौली। कोतवाली क्षेत्र में कबाड़ की कई दुकानें संचालित है, और इन दुकानों में चोरी की साइकिल, मोटर साइकिल सहित घरेलू सामग्रियों को खा पाया जा रहा है। हालांकि पुलिस इस कारोबार से अभिज्ञता जाहिर करती है। चर्चा है कि साइकिल चोरी के मामलों में शायद ही कोतवाली पुलिस कभी रिपोर्ट लिखती हो, पर पुलिस छोटी-मोटी चोरियों का एफआईआर नहीं दर्ज करने की आप अक्सर लगते रहे हैं जबकि घरेलू उपकरणों सहित चोरी की साइकिल कबाड़ी खरीद कर दूसरे शहरों में ले जाकर बेच देते हैं। वही पुरानी साइकिलों को स्क्रैप कर इलाहाबाद और मिर्जापुर में बेचते हैं। साइकिल और मोटरसाइकिल कबाड़ की दुकानों में आसानी से खप रहे हैं।
गौरतलब है कि बलियरी क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के बगल में करमुल्ला कबाड़ी लंबे समय से कबाड़ दुकान संचालित कर रखा है। हालांकि वह अब कबाड़ दुकान के लिए लाइसेंसी ले लिया ताकि पुलिस पर अवैध कबाड़ दुकान संचालित करवाने के आरोप ना लगे। सूत्र बताते हैं कि इस कबाड़ दुकान में चोरी की साइकिल और मोटरसाइकिल सहित घरेलू सामान की खरीदा जा रहा है। यदि यहां पुलिस छापा मारे तो कई दर्जन साइकिल और घरेलू उपकरण बरामद होगा। सूत्र बताते हैं कि पुलिस के संरक्षण से ही कबाड़ की दुकानें संचालित हो रही है। यही वजह है कि अब चोर साइकिल, मोटरसाइकिल, बिजली के तार, लोहा उखाड़कर कबाड़ दुकानों में आसानी से खपा रहे हैं। साइकिल चोरी करना कबाड़ियों के लिए सबसे महफूज धंधा लगता है इसकी पीछे की वजह बताई जा रही है कि पुलिस साइकिल चोरी की रिपोर्ट नहीं लिखती।
पिकअप में लोड कर यूपी ले गया दर्जनों साइकिल ?
सूत्र बताते हैं कि पिछले दिनों करमुल्ला कबाड़ी ने चोरी के करीब एक दर्जन साइकिल उत्तर प्रदेश ले गया। चोरी की साइकिल ले जाने की जानकारी कई पुलिस कर्मियों को भी थी लेकिन सुविधा शुल्क लेकर इस कारोबार से अंजान बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि चोरी की साइकिल को छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में बेचा जा रहा है। जबकि घरेलू उपकरणों को स्क्रैप में बनाकर शहर से बाहर ले जाते हैं ताकि जब कभी जांच हो तो पड़े न जाए।
पांच मिनट में साइकिल और मोटरसाइकिल पार
दुकान के सामने हो या बाजार, होटल, कार्यक्रम स्थल के पास खड़ी साइकिल और मोटरसाइकिल सिर्फ पांच मिनट में चोरी हो रही है। जिले में प्रतिदिन गाड़ियों की चोरी हो रही हैं। लोग अपनी मेहनत की कमाई से मोटरसाइकिल खरीदते हैं और दुकान, बाजार के पास खड़ी करते ही चोरी हो जा रही है। बताया जा रहा है की दुकान पहुंचते ही गाड़ियों के पार्ट्स निकालकर स्क्रैप में तब्दील कर दिया जाता है।
