MP political news सिंगरौली । मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के वीडियो वायरल का सिलसिला तेजी से जारी है। आप पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान महापौर रानी अग्रवाल के लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे मतदाताओं को लड्डू और झाडू का लालच देते हुए नजर आ रहे है। चर्चा हैं विधानसभा चुनाव या फिर महापौर चुनाव आते ही महापौर रानी अग्रवाल मतदाताओं को लुभाने के लिए आप पार्टी का चुनाव चिन्ह झाड़ू और लड्डू का प्रारूपण देकर प्रलोभन देकर अपनी तरफ करने में जुट जाती है अब जब विधानसभा चुनाव की सरगर्मी पूरे सबाब पर हैं तो वह एक बार फिर मतदाताओं को लुखाने के लिए लट्टू और झाड़ू बांटने लगी है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वार्ड वासियों ने आप पार्टी के लोगों द्वारा बांट रहे लड्डू और झाड़ू को लेने से मना कर दिया और उन्हें वहां से भगा दिया।
गौरतलब है कि महापौर रानी अग्रवाल मतदाताओं को लड्डू और झाड़ू बांट रही है यह कोई पहला मौका नहीं है इस तरह का प्रलोभन पिछले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को दिया था। उनके लोग लड्डू और झाड़ू बांटकर भाजपा और कांग्रेस कैंडिडेट को कड़ी टक्कर दी थी। वहीं पिछले महापौर चुनाव में लड्डू और झाड़ू बताकर वह महापौर भी बन गई। चर्चा है कि अब जब करीब 15 दिन बाद अगले विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए आचार संहिता लगने वाली है तुम वहां पर ने एक बार फिर लड्डू और झाड़ू बांटना शुरू कर दिया है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में लड़कियां करीब आधा दर्जन झाड़ू लेकर जाते हुए नजर आ रही है इस दौरान कई महिलाओं ने नाराजगी भी जाहिर कर रही हैं साथ ही कहती नजर आती है कि इस बार लड्डू और झाड़ू का प्रलोभन काम नहीं आएगा। महापौर बनने के बाद बार्ड में लोगों को क्या समस्या हो रही है यह जानने का प्रयास नहीं कर रही। अब जब विधानसभा चुनाव होने वाले हैं तो अपने लोगों से लड्डू और झाड़ू बटवा कर हमारे बहुमूल्य मतों को खरीदने की फिर कोशिश शुरू कर दी। mp political news
कलेक्टर ने भारी मीटिंग में कहा था कि इनके लोग बांटने लगे हैं लड्डू और झाड़ू
बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव के आचार संहिता लगने के पहले आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रानी अग्रवाल मतदाताओं को लुभाने के लिए लड्डू और झाड़ू बांटने लगी थी जब चुनाव को लेकर कलेक्टर राजनीतिक पार्टी और समाजसेवियों की बैठक किया तो उन्होंने बैठक में ही कह दिया था कि आचार संहिता लगने के पहले आप पार्टी के लोग लड्डू और झाड़ू बांटने लगे हैं यह सब क्या है। कलेक्टर की इतना बोलते ही आप पार्टी के नेता बगले झांकने लगे। MP political news