Singrauli Political News सिंगरौली : मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर अगले महीने चुनाव होना है जहां कांग्रेस ने नवरात्रि के पहले दिन 144 सीट के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दी है। कांग्रेस ने लंबे इंतजार के बाद आज जारी सूची में सिंगरौली जिले की दो विधानसभा सीट सिंगरौली और चितरंगी विधानसभा सीट में अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। भाजपा भले ही चार लिस्ट जारी कर चुकी है लेकिन अब तक सिंगरौली जिले की एक भी विधानसभा सीट के लिए अपना उम्मीदवार घोषित नहीं कर पाई है। भाजपा अभी तक तीनों विधानसभा सीट में फंसी नजर आ रही। इस बीच कांग्रेस ने पहली लिस्ट जारी कर जिले की दो विधानसभा सीटों पर खेल कर दिया। कांग्रेस ने सिंगरौली विधानसभा सीट से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी रेनू साह को जबकि चितरंगी विधानसभा सीट से पूर्व सांसद मानिक सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। हालांकि अभी तक देवसर विधानसभा सीट पर भाजपा कांग्रेस दोनों दलों ने अपना कैंडिडेट नहीं तय कर पाई है जबकि आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार सघन जनसंपर्क में लग गए हैं।
बता दे की सिंगरौली विधानसभा और चितरंगी विधानसभा में भाजपा के पहले कांग्रेस ने खेल कर दिया है। इन दोनों सीट पर कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित कर सियासी चाल चल दी है सिंगरौली से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी रेनू शाह को जबकि चितरंगी में पूर्व सांसद मानिक सिंह को इस बार कांग्रेस ने मैदान में उतारा है जबकि भाजपा का यहां पेज फंसा हुआ है क्योंकि सिंगरौली विधानसभा सीट में भाजपा ने जीत की हैट्रिक लगा चुकी है तो वही चितरंगी विधानसभा सीट में भाजपा करीब 60000 मतों से जीत दर्ज की थी। भाजपा इस बार भी इन सीटों पर अपनी जीत बरकरार रखना चाह रही है। यही वजह है कि भाजपा ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की हैं। बीजेपी को डर है कि कहीं उम्मीदवारों की घोषणा होते ही बगावत न शुरू हो जाए। Singrauli Political News
कांग्रेस में दिखने लगी बगावत
सिंगरौली विधानसभा में कांग्रेस ने रेनू शाह को अपना उम्मीदवार घोषित किया तो पार्टी के भीतर बगावत के सुर उठने लगे हैं। टिकट घोषित होने के चंद घंटे बाद ही मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष राम शिरोमणि शहवाल ने अपनी बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। उपाध्यक्ष श्री शाहवाल फेसबुक पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए लिखा कि साथियों को सूचित कर रहा हूं कि मुझे टिकट नहीं मिला है। सिंगरौली गुलामी के लिए ही आरक्षित! शुभकामनाएं, अब राजनीतिक गलियारे में चर्चा है की राम शिरोमणि शहवाल बहुजन समाज पार्टी से टिकट ले सकते हैं। कांग्रेस प्रत्याशी को पिछली बार के चुनाव की तरह इस बार भी बाहर से ज्यादा कांग्रेस के अपने लोगों से ही निपटना चुनौती रहेगी। Singrauli Political News
देवसर पर तय नहीं हो पा रहें कैंडिडेट
आरक्षित सीट देवसर में भाजपा जीत की हैट्रिक लगा चुकी है इस सीट पर भाजपा को भरोसा है कि इस बार भी यदि उम्मीदवार सही हुआ तो जीत मिल सकती है। देवसर विधानसभा सीट को लेकर भाजपा कांग्रेस में खूब रस्साकशी मची हुई है। यही वजह है कि दोनों पार्टियों ने अब तक अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। देवसर विधानसभा सीट में जहां वर्तमान विधायक ने अपनी दावेदारी की है तो वहीं सूत्रों का दावा है कि भाजपा और कांग्रेस के दोनों दलों के दावेदार टिकट नहीं मिलने पर बगावत कर सकते हैं। यही वजह है कि दोनों प्रमुख दलों ने अभी तक अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। हालांकि इस बार आम आदमी पार्टी ने रतीभान प्रसाद को अपना उम्मीदवार घोषित कर भाजपा और कांग्रेस दोनों का समीकरण बिगड़ दिया है। Singrauli Political News