आलेख – नवीन मिश्रा
सिंगरौली 20 जून। थाना विंध्यनगर क्षेत्र के एक युवती ने एक आरोपी युवक पर शादी का झांसा देकर दुराचार करने का आरोप लगाते हुये थाने में शिकायत दर्ज कराई। जहां टीआई अर्चना द्विवेदी ने आरोपी के विरूद्ध दुराचार का मामला दर्ज करते हुये आरोपी को चन्द घंटो में गिरफ्तार कर लिया।
विंध्यनगर पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फरियादिया 24 वर्षीय एक युवती ने थाने में पहुंच आरोपी गोलू उर्फ हेमन्त वर्मा पिता राकेश कुमार बर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी सेक्टर-2 जयंत द्वारा शादी करने को कहकर जयंत अपने कमरे में लेजाकर कई बार उसके साथ अवैध शारीरिक संबंध बनाया और अब शादी करने से मना कर रहा है ।
फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना विन्ध्यनगर में अपराध धारा 69 बीएनस का पंजीबद्ध कर घटना की जानकारी थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना द्विवेदी द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई एवं तत्काल एक टीम गठित कर मामले के आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये।
जिसके परिणाम स्वरूप मामले के आरोपी गोलू उर्फ हेमन्त वर्मा निवासी सेक्टर-2 जयंत को महज 7 घन्टे के अंदर गिरफ्तार कर विधिसंगत कार्यवाही करने के बाद आज 19 जून को आरोपी को न्यायालय बैढ़न के समक्ष न्यायिक अभिरक्षा के लिए पेश किया गया, जो आरोपी जिला जेल पचौर में निरुद्ध है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विन्ध्यनगर निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, उनि शीतला यादव, उनि अशोक शर्मा, आर रुकमणी तिवारी, प्रआर हेमराज पटेल, मुनेन्द्र सिंह राणा, रमागोविन्द तिवारी, आर राजकुमार शर्मा, राहुल खजूरिया, भोले लोधी की सराहनीय भूमिका रही ।