Road Accident: सखौंहा गांव में घटी घटना, लगा घंटों जाम, माड़ा थाना प्रभारी ने लोगों को समझा-बुझा कर मामला कराया शांत
Road Accident सिंगरौली। माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सखौंहा सड़क मार्ग में आज दिन शुक्रवार की शाम करीब 4:30 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां मोटरसाइकिल एवं बेकाबू पिकअप वाहन के बीच आमने-सामने टक्कर में मोटरसाइकिल सवार एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही माड़ा थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा और पुलिस चौकी प्रभारी शीतला यादव स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंच घायल को तत्काल उपचार के लिए रवाना किया।
जानकारी के अनुसार ग्राम कर्सुआराजा कनपुरा टोला निवासी राममिलन शाह पिता पिबारू शाह उम्र 45 वर्ष अपने के अन्य साथी सुरेश विश्वकर्मा पिता रामसजीवन विश्वकर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी रैला के साथ मोटरसाइकिल में सवार होकर बैढ़न तहसील से जमीन संबंधी न्यायालय से पेशी कर अपने घर तरफ जा रहे थे कि बंधौरा तरफ से तेज गति में आ रहे पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 66 जी 2443 ने सामने से टक्कर मार दिया।
जहां मोटरसाइकिल में सवार राममिलन शाह उम्र 45 वर्ष की घटना स्थल पर मौत हो गई। वहीं सुरेश विश्वकर्मा उम्र 28 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि दोनों में इतनी तेज टक्कर थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गये। इधर घटना की खबर मिलते ही आसपास के लोग भी एकत्रित हो गये और माड़ा थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा पुलिस स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंच घायल को तत्काल अस्पताल के लिए रवाना किया।
वहीं मृतक के परिजन शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम शुरू कर दिया। जिसके चलते सखौंहा सड़क मार्ग का आवागमन देर शाम तक बाधित रहा है। मौके पर तहसीलदार के अलावा, बंधौरा चौकी प्रभारी बीएल बंसल और खुटार चौकी प्रभारी शीतला यादव के साथ भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच स्थिति को नियंत्रण में करते हुये चक्काजाम करने वाले लोगों को समझाईस दी जा रही है।
मृतक के परिजन मुआवजा के मांग पर अड़े
जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन सरिया लेकर बेकाबू गति से जा रहा था कि बाईक सवार को टक्कर मार दिया। हालांकि पुलिस ने पिकअप वाहन को जप्त किया है। बताया जाता है कि उक्त पिकअप वाहन मलगो निवासी रामविचारे साहू का है। इधर घटनास्थल पर मृतक के परिजन मुआवाजे के रूप में राशि दिलाने की मांग कर हैं। वहीं मृतक परिजनों के कुछ सदस्यों का कहना है कि राजस्व न्यायालय बैढ़न राममिलन न जाते तो शायद उनकी मौत न होती। पटवारी ने भूमि सीमाकंन में गलत किया है और उसी के चलते राजस्व न्यायालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है। इसकी जांच हो और सीमांकन व राजस्व संबंधी प्रकरणों को ठीक कराया जाये।
इनका कहना:-
पिकअप वाहन के टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है और एक अन्य युवक घायल हो गया है। घायल युवक का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है। लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया गया है। आरोपी चालके के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर तलाश की जा रही है।
शिवपूजन मिश्रा निरीक्षक, थाना प्रभारी, माड़ा