Singrauli News: टोल वसूली के बावजूद सड़क मरम्मत नदारत, एमपीआरडीसी अमला लापरवाह, रहवासियों में बढ़ रहा असंतोष, जनप्रतिनिधि भी उदासीन
Singrauli News सरई 4 दिसम्बर। सरई से गजराबहरा होते हुए बैढ़न को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों बदहाल स्थिति में है। सड़क जगह-जगह से उखड़ चुकी है, बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं और बरसात या धूल के कारण आवागमन और भी जोखिम भरा हो गया है। इस मार्ग से रोजाना बड़ी संख्या में कोयले से लदे भारी वाहन गुजरते हैं, जिनके कारण सड़क की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि भारी वाहनों की आवाजाही के कारण सड़क की सतह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों और आम यात्रियों के लिए यह मार्ग खतरे का कारण बनता जा रहा है। कई बार सड़क पर फिसलन और गड्ढों के कारण दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद हालात जस के तस बने हुए हैं।
सबसे चिंताजनक बात यह है कि सड़क मरम्मत के नाम पर जमगड़ी में टोल लगाकर लगातार वसूली की जा रही है। लाखों-करोड़ों रुपये का टोल टैक्स वसूल किए जाने के बावजूद सड़क की मरम्मत या रखरखाव पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि टोल नाके पर न तो पर्याप्त व्यवस्था है और न ही यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है। वाहन चालकों से नियमित शुल्क लिया जा रहा है, लेकिन बदले में उन्हें जर्जर सड़क पर सफर करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों में इसे लेकर भारी नाराजगी है।
लोगों का कहना है कि जब टोल टैक्स वसूला जा रहा है, तो उसका सीधा लाभ सड़क की मरम्मत और बेहतर यातायात व्यवस्था में दिखना चाहिए। वर्तमान स्थिति में न तो सड़क की गुणवत्ता सुधर रही है और न ही भारी वाहनों पर कोई नियंत्रण है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि सरई गजराबहरा, बैढ़न मार्ग की तत्काल मरम्मत कराई जाए, भारी वाहनों की निगरानी की व्यवस्था की जाए और टोल वसूली का सही उपयोग सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके और सुरक्षित आवागमन संभव हो।