कलेक्टर गौरव बैनल संग एआई टीम ने हवाई पट्टी की क्षमता, सुरक्षा मानकों और विस्तार की संभावनाओं का किया मूल्यांकन
सिंगरौली। जिले के विकास और हवाई कनेक्टिविटी को नई दिशा देने की दिशा में आज बड़ा कदम उठाया गया। कलेक्टर गौरव बैनल के साथ भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) की विशेष टीम सिंगरौलिया हवाई पट्टी पहुँची, जहां बड़े विमानों के संचालन की संभावनाओं को लेकर विस्तृत निरीक्षण किया गया। टीम ने यहाँ प्री-फिजिबिलिटी सर्वे करते हुए हवाई पट्टी के विस्तार, संरचना और तकनीकी आवश्यकताओं का गहन आकलन किया।
कलेक्टर गौरव बैनल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान एएआई के जाँच दल ने हवाई पट्टी की लंबाई-चौड़ाई, उपलब्ध भूमि, सुरक्षा मानकों, संभावित विस्तार क्षेत्र, रनवे की मजबूती तथा एयरपोर्ट निर्माण से जुड़े तकनीकी आयामों पर चर्चा की। प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर अब ओब्स्टेकल लिमिटेशन सर्वे (OLS) जल्द शुरू कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि सभी विभागों के सहयोग से यह प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण की जाए।
पूरा सर्वे आधुनिक वैज्ञानिक तकनीक और डेटा-ड्रिवेन पद्धति से किया जा रहा है। टीम ने मौके पर 72-सीटर बड़े विमानों के संचालन की संभावनाओं का भी परीक्षण किया। इस दौरान एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) भवन, फायर स्टेशन, रनवे अपग्रेडेशन, बाउंड्रीवाल ऊँची करने, एप्रन और टैक्सीवे को लेकर भी महत्वपूर्ण बिंदुओं का निरीक्षण हुआ। टीम के अनुसार हवाई पट्टी में बड़े विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ की संभावनाएँ प्रबल दिखाई दे रही हैं।
जल्द एयरपोर्ट की सुविधा मिलने की संभावना
जिले में जल्द एयरपोर्ट की सुविधा मिलने की संभावना से लोगों में उत्साह है। एयर कनेक्टिविटी शुरू होने के बाद सिंगरौली से बड़े शहरों तक यात्रा आसान और सुविधाजनक होने की उम्मीद है। प्रशासन का मानना है कि आने वाले समय में यह परियोजना जिले के औद्योगिक तथा आर्थिक विकास को भी गति देगी।
निरीक्षण के दौरान डीजीएम एयर प्लानिंग प्रविन्द्र तिवारी, डीजीएम सीएनएस प्रदीप कुमार, डीजीएम ओपीएस अंकुर खरे, एजीएम एटीएम अश्वनी कुमार, सीनियर मैनेजर इ.सी विनय गंगेले, आर्किटेक्ट मैनेजर अनुज भारती, तहसीलदार प्रीति सिकरवार, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री एस.बी. सिंह कर्चुली, पीआईयू के कार्यपालन यंत्री प्रदीप चड़ार, और उपयंत्री संजय श्रीवास्तव मौजूद रहें।
