Singrauli crime news सिंगरौली। आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता तथा भयमुक्त वातावरण में कराने के लिए प्रशासन ने ऐतिहातन कदम उठाना शुरू कर दिया है। एसपी के निर्देश पर कोतवाली टीआई सुधेश तिवारी ने थाना क्षेत्र के गुण्डा बदमाशों, हिस्ट्रीशीटरों को थाने में तलब कर सख्त हिदायत दिया। पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी ने आगामी चुनाव निर्विघ्न संपन्न कराने के उद्देश्य से चुनाव प्रभावित करने वाले कारकों पर निगाह रखने के लिए आदेशित किया। जिसके फलस्वरूप थाना कोतवाली में थाना क्षेत्र के गुण्डे, आदतन अपराधी, बदमाश, दंगों में शामिल रहे निगरानी बदमाश, हिस्ट्रीशीटर, चुनाव प्रभावित करने की संभावना वाले असामाजिक तत्वों को थाना कोतवाली में तलब किया।
कोतवाल ने सभी को चुनाव में एवं सामान्य स्थिति में भी किसी भी प्रकार के अपराध से बचने, क्षेत्र में किसी भी प्रकार की घटना की सूचना तुरंत पुलिस को देने की समझाइश दी गई। निर्देशों का पालन ना करने की स्थिति के दुष्प्रभाव से भी अवगत कराया। इसके अतिरिक्त उनके नैतिकता पूर्ण जीवनयापन में आने वाली बाधाओ में सहायता करने इसके अतिरिक्त उम्रदराज, कई वर्षो से अपराध घटित ना किए जाने वालों, पुलिस की सहायता करने वालो, समाज में अपराध से दूर रहकर सामान्य जीवन यापन करने वालो को भी पुलिस सहायता देने का आश्वासन दिया गया। अभी तक करीब आधा सैकड़ा बदमाशों को समझाइश दी जा चुकी है। सक्रिय बदमाशों को चिन्हित किया जाकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जावेगी। थाने पर उनके क्षेत्र के समस्त बीट प्रभारी एवं स्टाफ भी मौजूद था। उक्त बदमाशों के नियंत्रण के लिए संबंधित बीट प्रभारी एवं स्टाफ को भी आवश्यक निर्देश दिए गए । Singrauli crime news
हैवी ब्लास्टिंग से थर्राया मोरवा, रहवासियों ने थाना में की शिकायत,
जयंत व दुद्धीचुआ खदानों में मानकों के वितरित ब्लास्टिंग से मकानों के गिरने का सता रहा भय
सिंगरौली। एनसीएल के जयंत व दुद्धीचुआ परियोजना द्वारा मोरवा के समीप मेढ़ौली में मानकों के विपरीत तीव्र गति से हो रहे ब्लास्टिंग से परेशान लोगो एनसीएल के जिम्मेदार अधिकारी के उपर एफआईआर दर्ज कराने की मांग कर रहे है। वही बताया गया है कि मोरवा क्षेत्र में कई विद्यालय एवं आवास है जिसके भवन 40 वर्ष पुराने जर्जर हालत में हैं। ऐसे में एनसीएल द्वारा तेज गति से ब्लास्टिंग होने पर इन मकानों के गिरने से भारी जन हानि होने की आशंका है। विस्थापन की आशंकाओं के बीच धारा 9 लगने की प्रक्रिया से लोगो द्वारा अपने अपने मकानो का मरम्मत या नया निर्माण नही करा पा रहे हे। ऐसे में तीव्र गति से ब्लास्टिंग होने पर लोग भयभीत हो जा रहे है। Singrauli crime news
अलग अलग शिकायती पत्रों में लोगो ने तीव्र गति से हो रहा है ब्लास्टिंग के कारण अपनी अपनी समस्या का उल्लेख कर मोरवा थाना में निरीक्षक अशोक सिंह परिहार को तहरीर दी। वहीं कई लोगो ने शिकायती पत्रो में बताया हे कि विगत कई दिनों से नॉर्दर्न कोल्ड फील्ड लिमिटेड सिंगरौली के द्वारा अपने खदानों में अधिक ब्लास्टिंग करवाई जा रही है, जिसके कारण उनके घर की कई दीवारें क्षतिग्रस्त हो चुकी है एवं ब्लास्टिंग के दौरान घर में भय का वातावरण निर्मित हो जा रहा है। उन्होंने इस बात का भी उलेख किया है कि संविधान के आर्टिकल 14 से आर्टिकल 18 तक सभी नागरिकों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार देने की बात कही गई है, जिसमें की किसी के द्वारा डर भय का माहौल निर्मित किया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई करना संविधान के उपरोक्त आर्टिकल में बताया गया है। Singrauli crime news
निरीक्षक को दिए आवेदन में उन्होंने कहा कि एनसीएल प्रबंधन द्वारा लोगों के मौलिक अधिकारों के साथ प्रतिदिन खिलवाड़ किया जा रहा है, उसे गंभीरता से लेते कंपनी पर कार्यवाही करें। शिकायती पत्रो में सतीश उप्पल, भूपेन्द्र गर्ग, अमित कुमार अग्रवाल, रमेश कुमार आदि लोगो ने तीव्र ब्लास्टिग के विरूद्व कार्यवाही की मांग की है। Singrauli crime news
एनटीपीसी नहर में मिला अज्ञात वृद्ध महिला का शव, सिनाख्त में जुटी विंध्यनगर पुलिस
सिंगरौली। जिले के विंध्यनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनटीपीसी के नहर सेमरा बाबा के पास आज मंगलवार को एक वृद्ध महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। फिलहाल अभी तक महिला के शव का सिनाख्त नहीं हो पाया है। विंध्यनगर टीआई अनिल बाजपेई ने जानकारी देते हुए बताया कि एक वृद्ध महिला का शव नहर में मिला है। सेमरा बाबा पुल के पास महिला का शव था। फिलहाल मर्ग कायम करते हुए महिला के सिनाख्त को लेकर पतासाजी की जा रही है। Singrauli crime news