कमिश्नर ने बारिश में पीसीसी सड़क बनाने में लगाई थी रोक, अधिकारी और ठेकेदार कर रहे मनमानी
सिंगरौली : बारिश में सड़क निर्माण पर रोक के बाद भी पीसीसी सड़क का काम चलने की खबर बताती है कि अधिकारियों द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है और ठेकेदारों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। बारिश में सड़क की गुणवत्ता प्रभावित होगी और जल्द ही सड़क खराब हो सकती है। लेकिन कमिश्नर के पीसीसी सड़क निर्माण में रोक लगाने के आदेश के बाद भी सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है।
पीसीसी सड़क में गुणवत्ता व मजबूती को पूरी तरह से दरकिनार कर दिया गया है. कुल मिलाकर कहा जाय तो मानकों को ताख पर रख कर पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य हो रहा है. न तो प्राक्कलन के अनुसार ढलाई हो रही है और न ही ढलाई की गयी सड़क पर समुचित पानी डाला जा रहा है. जिसके कारण सड़क मजबुत नहीं बन रही.
मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 41 गनियारी स्थित विशाल मेगावाट के पीछे बन रही सड़क गुणवत्ता विहीन बनाई जा रही है। गुणवत्ता विभिन्न सड़क को लेकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर की लेकिन ठेकेदार ने दबंगई दिखाकर लोगों का मुंह बंद करा दिया है। लेकिन बार्ड में पीसीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है वह मानकों को ताख पर रख कर किया जा रहा है. जिसके कारण निर्माण के साथ ही पीसीसी सड़कें चटकने व ध्वस्त होने की संभावना है.
मानकों के अनुसार पीसीसी सड़क की ढलाई कम से कम 6 से 8 इंच करना होता है. चर्चा है कि यहां बन रही पीसीसी सड़क का निर्माण हो रहा है. वहां मात्र 4 से 5 इंच की ढलाई हो रही है. सड़क के बेस में मिट्टी और क्रेसर डस्ट डालकर ऊपर से पीसीसी किया जा रहा है। सड़क में वाइब्रेटर भी नहीं चलाया जा रहा है।
हैरानी इस बात की भी है कि सड़कों पर ही ढलाई के बाद पीसीसी सड़क पर पानी नहीं दिया जाता है. जबकि ढलाई वाले स्थल पर क्यारी बना कर वहां पानी देना होता है. ताकि रेत, गिट्टी व सीमेंट आपस में पकड़ बना सके. लेकिन पीसीसी सड़कों पर क्यारी बना कर पानी डालना तो दूर, जूट का बोरा बिछा कर भी नियमित पानी नहीं दिया जा रहा है.
नयी बनी पीसीसी सड़कों को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पानी कितना देर ठहरता होेगा. यहीं कारण है कि निर्माण के एक कुछ दिनों बाद ही सड़क की बदहाली शुरू हो जाती है.चर्चा है कि प्राक्कलन तैयार करने के बाद करीब 8 लाख का एस्टीमेट बना लेकिन ठेकेदार ने बिलो टेंडर डालकर करीब 5 लाख रुपए में सड़क बनाने का काम प्राप्त किया।
इनका कहना है

आप के द्वारा गुणवत्ता विहीन सड़क बनाने की जानकारी लगीं हैं, कल अधिकारियों को भेजकर सड़क निर्माण की जांच कराई जाएगी, गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर ठेकेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की कार्यवाही की जाएगी।
देवेश पांडे, अध्यक्ष नगर निगम सिंगरौली,
इनका कहना है

बारिश में पक्का वर्क पर रोक लगाई गई थी, कहां काम हो रहा है इसकी जानकारी नहीं है, मैं कल बन रही पीसीसी सड़क की यथा स्थिति की जानकारी लूंगी, और लापरवाही बरतने पर विधि संगत कार्यवाही की जाएगी।
सबिता प्रधान, कमिश्नर, सिंगरौली