कलयुगी मॉ ने नवजात को सड़क किनारे छोड़ा, मोरवा क्षेत्र के छठ घाट का मामला
Singrauli News सिंगरौली। जिसे नौ माह अपने गर्भ में पाला उसे जन्म देने के बाद मां ने सड़क पर बेसहारा छोड़ दिया। रविवार को छट घाट के लिए घूमने निकली लड़की को सड़क के किनारे झाड़ियों में एक नवजात के रोने की आवाज सुनी तो उसके कदम रुक गए। कपड़े में लिपटे नवजात को गले लगा घर की ओर दौड़ पड़ी। घर पहुंचकर पूरी बात बताई तो एक निसंतान मुन्नी ने यशोदा बनकर शिशु को अपनाते हुए छोटे बेटे का दर्जा दिया।
बता दें कि रविवार की दोपहर मोरवा थाना क्षेत्र के छठ घाट सड़क समीप झाड़ियों में एक 10 से 12 दिन का नवजात शिशु रोता बिलखता पड़ा एक बच्चीं को मिला बच्ची घूमती हुई छठ नदी की तरफ जा रही थी कि उसे एक शिशु की रोने की आवाज आई। उसने देखा कि सड़क किनारे लगी झाड़ियों में एक नवजात सड़क किनारे पड़ा है, जो भूख से बिलख रहा था। उसने फौरन शिशु को उठाकर घरवालों को सूचित किया। जिसके बाद मुन्नी देवी कोल पिता सुग्रीव रावत कोल ने शिशु को अपने घर रखकर दूध पिलाया और मोरवा पुलिस को इसकी सूचना दी।
तत्पश्चात शिशु को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया है। जहां शिशु की हालत ठीक बताई जा रही है। मोरवा पुलिस इस मामले की विवेचना में जुटी है। हालांकि एक ओर जहां कलयुगी मॉ ने दूधमुहि बच्चे को सड़क किनारे छोड़ दिया, तो वहीं दूसरी ओर निसंतान मुन्नी देवी ने नवजात को पालने की इच्छा जाहिर की है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक रात को यहां से लोगों का आना जाना लगा रहता है, संभव है कि वाहन से ही बच्चे को यहां छोड़ा गया। वहीं मोरवा पुलिस मौके पर पहुंची हैं और मामले की जानकारी ली। बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरवा सहित निजी अस्पतालों में इस महीने होने वाले प्रसव केस की डिटेल लेकर सत्यापन किया जाएगा। ताकि इस मामले के तह तक पहुंचा जा सकें।