गुम मोबाइल मध्यप्रदेश सहित उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, दिल्ली, पंजाब सहित अन्य राज्यों से बरामद
सिंगरौली । पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन गौरव राजपूत, पुलिस उप महानिरीक्षक रीवा क्षेत्र हेमंत चौहान के निर्देशन में तथा एसपी मनीष खत्री के मार्गदर्शन में, सीएसपी पीएस परस्ते के नेतृत्व में सायबर सेल सिंगरौली एवं थाना/चौकी टीमों द्वारा विगत 4 माह में कुल 288 गुम मोबाइल फोन की सफल रिकवरी कराई गई है.
बता दें कि से 156 गुम मोबाईल थाना से वितरित किये जा चुके है। शेष 132 मोबाईल आवेदको को आज एसपी द्वारा वितरित किये गये।वर्ष 2025 में अब तक कुल 616 गुम मोबाइल आवेदकों को उनके मोबाइल फोन सुपुर्द किए जा चुके हैं। सिंगरौली पुलिस द्वारा सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से गुम मोबाइल फोन की शिकायतों पर गंभीरता से कार्यवाही करते हुए वर्ष 2025 की शिकायतों का सफल निराकरण किया गया है।
एसपी ने बताया कि जिन गुम मोबाइलों का उपयोग सिंगरौली सहित देश के विभिन्न राज्यों में किया जा रहा था, उन्हें सायबर सेल एवं थाना/चौकी की टीमों द्वारा तकनीकी ट्रेसिंग से बरामद किया गया। बरामद मोबाइल फोनों में वन प्लस, समसंग, रेडमी, वीवो, ओप्पो, रियलमी, नार्जो, टेक्नो, मोटोरोला, पोको, हॉनर, नथिंग, इनफिक्स, आईटेल जैसी नामी कंपनियों के महंगे स्माटफोन शामिल हैं।
उक्त कार्रवाई में उनि पवन कुमार सिंह, आर वीरन सिंह, प्रशान्त केशरी राहुल कुशरो, नंद किशोर रुहैला, अरुण वास्कले, अजय कुशवाहा थाना बैढ़न, योगेश विश्वकर्मा थाना सरई, अरुणेन्द्र मिश्रा थाना बरगवॉ, सुरेश परस्ते थाना मोरवा, वेदप्रकाश शुक्ला थाना नवानगर, मुकेश पाण्डेय थाना चितरंगी, अशोक कुशवाहा थाना विन्ध्यनगर, खुम सिंह थाना जियावन, राजकुमार थाना माड़ा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
