SP Raid : सिंगरौली 6 जून। पिछले एक महीने से सोशल मीडिया में खबरें आ रही थीं कि कोल साइडिंग में मिलावटखोरी का काम व्यापक पैमाने पर चल रहा है। वहीं कलेक्टर एवं एसपी (Collector & SP) के यहां शिकायतें भी पहुंच रही हैं। बीती रात कलेक्टर अरूण परमार एवं पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी (Mohd.Yusuf Qureshi) के निर्देश पर खनिज, राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने मोरवा, (joint team morwa) गोंदवाली, बरगवां कोल साइडिंग (Bargawan Coal Siding) में छापामार कार्रवाई की गयी है। इस दौरान किसी भी कोल साइडिंग से भस्सी (husk from coal siding) नहीं मिली, बल्कि प्रशासन ने कोयले का सेम्पल लेकर एनसीएल में जांच कराने के लिए भेजा है।
SP Raid : : जानकारी के मुताबिक सोमवार एवं मंगलवार की रात कोयले में मिलावट की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुये आकस्मिक रूप से पुलिस कन्ट्रोल रूम में प्रशासनिक अधिकारियों, खनिज विभाग तथा पुलिस बल को एकत्र कर कलेक्टर अरूण परमार तथा एसपी मो. यूसुफ कुरैशी ने रेड कार्रवाई के लिये संयुक्त रूप से कार्य योजना बनाकर ब्रीफिंग की गई और पृथक-पृथक टीम को रवाना किया। यह कार्रवाई देर रात तक चली। इस संबंध में आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सभागार में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मीडिया कर्मियों को बताया कि बीती रात चार कोल साइडिंग बरगवां, गोंदवाली, महदईया एवं मोरवा साइडिंग पर पड़े कोयले समेत वहां खड़ी गाडिय़ों में लदा कोयला की जांच के साथ उनके नमूने भी लिए गए हैं। जिसे एनसीएल की मदद से जांच कराकर उसकी गुणवत्ता देखी जाएगी। मिलावट पाये जाने पर दोषियों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।
एसपी ने आगे बताया कि उक्त कार्रवाई में करीब 200 से अधिक पुलिस बल एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। एसपी ने साफ शब्दों में कहा है कि एनसीएल के सहयोग से कराई गई सैम्पलिंग की रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। यदि जॉच रिपोर्ट में कोई गड़बड़ी एवं मिलावट पाई जाती है तो संबंधित फर्म के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। इधर बताते चलें कि कोलयार्डों में छापामार कार्रवाई के पूर्व एसपी दफ्तर के परिसर से सभी टीमें एक साथ मूव्हमेन्ट कर मोरवा एवं बरगवॉ क्षेत्रान्तर्गत बने कोल यार्ड मोरवा, महदेईया, गोंदवाली पहुंचकर कोल यार्ड एवं खड़े वाहनों का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी कोल यार्ड से कोयले की गुणवत्ता के लिए कोयले की सैम्पलिंग ली गई। हालांकि इस दौरान कहीं भी किसी कोल साइडिंग में भस्सी बरामद नहीं हुई है और न ही किसी वाहन से बरामद हुआ है।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
उक्त छापामार कार्रवाई में सिंगरौली एसडीएम ऋषि पवार, देवसर एसडीएम विकास सिंह, खनिज अधिकारी एके राय, सीएसपी देवेश पाठक, एसडीओपी मोरवा राजीव पाठक, एसडीओपी चितरंगी हिमाली पाठक, एसडीओपी देवसर वीरेन्द्र धार्वे, एवं डीएसपी अजाक राजाराम धाकड़, खनिज निरीक्षक विद्याधर तिवारी एवं जिले के समस्त थाना, चौकी प्रभारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
