सरई पुलिस की कार्रवाई, बच्चों को पाकर परिजनों के चहरे में आई मुस्कान
सिंगरौली : ऑपरेशन मुस्कान के तहत सरई थाना पुलिस ने 3 अपहृत बालकों को दिल्ली से बरामद करने में सफलता हासिल की हैं। 24 घंटे के भीतर सकुशल दस्तयाब कर तीनों नाबालिकों को परिजनों को सौंपा है। बच्चों को पाने के बाद परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
बता दें कि पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन मुस्कान में अधिक से अधिक दस्तयावी हेतु निर्देश प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सरई निरीक्षक जितेन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में टीम गठित कर नाबालिक बालको को 24 घंटे के अन्दर दस्तयाव किया गया है।
सरई थाना प्रभारी जितेंद्र भदौरिया ने बताया कि 25 सितंबर को फरियादी विष्णु प्रसाद गुप्ता पिता स्व. रामनारायण गुप्ता उम्र 46 वर्ष निवासी सरई ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि इसका लडका रमन कुमार गुप्ता उम्र 12 वर्ष शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरई में कक्षा 8 वी में पढ़ता था जो दिनांक 24 सितंबर को घर से स्कूल जाने को कहकर गया था जो शाम 5-6 वजे तक घर वापस नहीं आया। जहां लडके की पता तलास आस पड़ोस व रिस्तेदारी में की गई जो कोई पता नहीं चला।
वहीं पता चला कि महेन्द्र जायसवाल का लड़का राकेश जायसवाल उम्र 14 वर्ष तथा सियाराम जायसवाल का लडका बंसरुप जायसवाल उम्र 11 वर्ष, तीनों नाबालिक लडके घर से बिना बताये कही चले गये है। नाते रिस्तेदारी, आस पड़ोस में पता किया लेकिन कोई पता नहीं चला है। फरियादी की रिपोर्ट पर बी एन एस की धारा में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस दौरान विवेचना अपहृत बालको की खोज तलाश की गई। जहां पता चला कि तीनों नाबालिक लडके ट्रेन में बैठकर दिल्ली चले गये है।
मुखबिर की सूचना व तकनीकी के माध्यम से प्रयास के बाद अपहृत तीनो नाबालिक बालको को 24 घंटे के अन्दर दस्तयाव किया गया एवं सकुशल परिजनो को सुपुर्द किया गया। इस कार्यवाही में निरी. जितेन्द्र सिंह भदौरिया, उप निरी. सूरज सिंह, पवन सिंह, गुलराज सिंह, लक्ष्मीकांत साहू, हरिभजन सिंह, अनुराग मिश्रा, रामनिरजन वैश्य,रिकू धाकड,प्रशांत केशरी. तेजभान सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।