Crime News : सिंगरौली। मोरवा थाना क्षेत्र के गोरबी चौकी अंतर्गत ग्राम चमरखोह में एक 7 वर्षीय नाबालिका के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। मामला बुधवार का है वहीं आरोपी नाबालिका का रिश्तेदार बताया जा रहा है। पुलिस ने जहां पीड़िता को बेहतर इलाज हेतु रीवा भेजा है, जहां उसकी स्थिति बेहतर बताई जा रही है। वहीं इस मामले में आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार चमरखोह निवासी 7 वर्षीय मासूम से उसके दूर के जीजा लगने वाले दिलीप उर्फ बबुआ कोल ने दुष्कर्म किया। पीड़िता उसे समय घर में अकेली थी उसके परिजन बड़ी बेटी के लिए लड़का देखने महदईया गए हुए थे। वहीं पीडिता अपने सहेलियों के साथ घर से कुछ ही दूर पर बकरियां चरा रही थी। आरोपी ने जबरन उसे सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ दुराचार किया और वहां से फरार हो गया। दर्द से कर रही मासूम ने घटना अन्य महिलाओं को बताई, जिसके बाद सभी ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर उपनिरीक्षक रूपा अग्निहोत्री ने सीएचसी मोरवा पहुंचकर मासूम की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध कायमी की। Crime News
वहीं गोरबी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विनय शुक्ला व भिपेन्द्र पाठक पुलिस बल के साथ आरोपी की धर पकड़ में जुटे रहे जानकारी अनुसार गुरुवार सुबह आरोपी दिलीप उर्फ बबुआ कोल को परेवा नाला के पास के समीप जंगल से हिरासत में लिया गया। वही उसे अपराध क्रमांक 974/23 धारा 363, 376 एवं पास्को एक्ट की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर सुबह ही न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। Crime News
महापौर ने स्वच्छता शाखा की बैठक में जिम्मेदारों को दिए निर्देश,स्वच्छता व्यवस्था में कोई लापरवाही ना बरतें – महापौर
सिंगरौली। स्वच्छता व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से महापौर रानी अग्रवाल ने जिम्मेदारों की बैठक ली और शहर में मूलभूत सुविधाओं को निरंतर नागरिकों को प्रदान करने का निर्देश जारी किया और स्वच्छता व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतने की नसीहत दी।
स्वच्छता हेल्पलाइन नम्बर में प्राप्त शिकायतों का निराकरण पश्चात नागरिकों से फीडबैक प्राप्त करना,प्रत्येक जोन में सेप्टिक टैंक सफाई के लिए वाहन की व्यवस्था,मवेशियों के लिए रेस्क्यू टीम,मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीन,स्वच्छता निरीक्षकों और दरोगा को पूरा समय फिल्ड में देने,सेकंड शिफ्ट के सफाई कर्मियों को शत प्रतिशत उपस्थित रहने,ग्रामीण जोन में सफाई व्यवस्था में सुधार लाने,शहर के खाली प्लॉट की सफाई, डस्टबीन की सफाई और रख रखाव, स्व सहायता समूहों को स्वच्छता कार्य में लगाने,प्रदूषण की रोकथाम के उपाय, दवा छिड़काव की अत्याधुनिक मशीन की उपलब्धता,निगम के सभी उपकरण मशीन और वाहन के मरम्मत के लिए निविदा करने का निर्देश जारी किया। Crime News
महापौर द्वारा स्वच्छता निरीक्षकों और दरोगा को प्रत्येक वार्ड में निर्धारित शेड्यूल तैयार करके सफाई कार्य करवाने और सिटाडेल को शत प्रतिशत कचरे के उठाव और निष्पादन के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में उपायुक्त सत्यम मिश्रा,स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी जितेंद्र सिंह राजीव सिंह और राम दरस पांडेय,आईईसी मैनेजर आशीष शुक्ला,स्वच्छता कॉर्डिनेटर सौरभ सिंह, सिटाडेल से सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर विनय पांडेय और कंट्रोल रूम से अमित पांडेय और रोहित शाह उपस्थित रहें। Crime News