Singrauli News सिंगरौली : कोतवाली पुलिस ने देवसर भाजपा विधायक राजेंद्र मेश्राम की शिकायत पर कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा पर एससी एसटी का मामला दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने आज सुबह गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। पिछले दिनों भास्कर मिश्रा ने देवसर विधायक पर अभद्रतापूर्ण टिप्पणी की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस दौरान भारी संख्या में कोतवाली पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने देवसर विधायक सहित भाजपा सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अब सरकार विपक्ष के आवाज को दबाने का काम कर रहा है।
ग़ौरतलब है कि कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा ने देवसर भाजपा विधायक राजेंद्र मिश्रा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। इसके बाद भाजपा विधायक राजेंद्र मेश्राम ने कोतवाली में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव भास्कर मिश्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जहां पुलिस ने एससी एसटी सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। वह आज सुबह एक मामले में भास्कर मिश्रा पीड़ित पक्ष की तरफ से कोतवाली पहुंचे थे। जहां पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर मेडिकल चेकअप कराते हुए न्यायालय में पेश किया। Singrauli News
वहीं भास्कर मिश्रा की गिरफ्तारी की जानकारी लगते है आधा सहित कांग्रेसी कोतवाली पहुंच गए। कांग्रेसियों ने भाजपा विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि देवसर विधायक सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं। भास्कर मिश्रा को झूठे केस में फंसाकर विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। भाजपा के इशारे पर पुलिस के इस कार्यवाही को तानाशाही रवैया बताया। इस संबंध में जब भाजपा विधायक राजेंद्र मेंश्राम का जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने रीवा में मीटिंग में बताकर फोन काट दिया। Singrauli News
विपक्ष की भूमिका निभाने पर दर्ज हुए 14 मामले
कांग्रेस के पूर्व सचिव भास्कर मिश्रा की गिनती तेज तर्रार नेताओं में की जाती है। लेकिन एक तबका ऐसा भी है जो उन्हें यह भी कहता है कि वह कम समय में सुर्खियां बटोरने के लिए नियम कायदों को ताक पर रखकर काम करते है। उन्होंने कंपनियों में बेरोजगार युवाओं को काम दिलवाले की मांग पर कई बार चक्का जाम और आंदोलन किया, तो कई बार सड़क हादसे को लेकर कोल ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। वहीं स्थानीय बेरोजगारों से पैसे लेकर काम देने के खिलाफ भी कंपनियों का काम रोका। इस दौरान उनके खिलाफ अलग-अलग थानों में 14 मामले पंजीबद्ध हो गए। Singrauli News
इनका कहना है
विधायक राजेंद्र मेश्राम की शिकायत पर भास्कर मिश्रा पर मामला दर्ज कर आज हिरासत में लेने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया है। भास्कर मिश्रा के खिलाफ अलग-अलग थानों में पहले से 14 प्रकरण दर्ज हैं।
पुन्नू सिंह परस्ते सीएसपी विंध्यनगर सिंगरौली