सिंगरौली। जिले के सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत बरका चौकी के महुली गांव में बीती रात एक युवक ने जादू टोने के शक पर अपने ही चाची के साथ बेरहमी से मारपीट करते हुये गला घोट कर हत्या कर दिये जाने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी स्थल पहुंच वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को घटना क्रम से अगवत कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जगह-जगह छापामार कर रही है। वही चर्चा है कि आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस के सामने सरेण्डर कर दिया है।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार बरका पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम महुली निवासी गोविन्द सिंह की शादी हुये कई साल हुई थी। लेकिन गोविन्द के पत्नी को बच्चे नही हो रहे थे। कई जगह इलाज एवं झाड़फूक करा रहा था। इसी बीच किसी ओझा ने बता दिया कि प्रेतबाधा एवं जादू टोना लगा है। इस अंधविश्वास में पड़ कर गोविन्द ने ओझाओ का सहारा लेना तेज कर दिया।
इस दौरान कही से पता चला कि उसी के चाची मानवती सिंह उम्र 40 वर्ष ने जादू टोना किया है। इसी बात को लेकर शुक्रवार की रात करीब 10 बजे आरोपी गोविन्द सिंह पिता जगधारी सिंह उम्र 25 वर्ष ने मानमती सिंह पति छत्रपति सिंह उम्र 40 वर्ष के घर पहुंच गला घोट कर मौत की नींद सुला दिया। उक्त घटना गांव में आग की तरह फैल गई। जहां आसपास के लोग भी पहुंच गये, लेकिन तब तक में आरोपी घटना को अंजाम देकर भाग खड़ा हुआ था।
वही घटना की सूचना पर आज दिन शनिवार की सुबह सरई थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह भदौरिया, एसडीओपी देवसर गायत्री तिवारी हमराह के साथ घटना स्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुये अपने कब्जे में लेते हुये जांच पड़ताल एवं आरोपी के तलाश में जुट गई। इधर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 301(ए), 351, 196, 115(2) इधर ग्रामीणों के चर्चाओं के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पुलिस के यहां सरेण्डर कर लिया। जबकि पुलिस का कहना है कि आरोपी फरार है। आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस का यह भी दावा है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मृतिका का पति भागा, दूसरा भतीजा करता रहा जद्दोजहद
जानकारी के अनुसार जिस वक्त आरोपी गोविन्द सिंह मृतिका के घर पहुंचा और अपनी चाची के साथ मारपीट करने लगा। जहां मृतिका का पति इस बहसी युवक भतीजे को गुस्सा को देख भाग खड़ा हुआ। वही मृतिका का दूसरा भतीजा कमलभान सिंह अपने चाची की जिंदगी बचाने के लिए संघर्ष कर टक्कर लेता रहा। लेकिन यहां पर कमलभान आरोपी के आगे कमजोर पड़ गया। वह भी अपनी जान बचा कर भाग खड़ा हुआ। कमलभान के अनुसार आरोपी उसके साथ भी मारपीट किया है।
इनका कहना
आज सुबह थाना सरई अंतर्गत बरका चौकी में सूचनाकर्ता कमलभान सिंह ने चौकी आकर सूचना दिया कि उसका चचेरा भाई गोविन्द सिंह जादू टोना के आशंका पर उसकी चाची मानमती सिंह के साथ गाली गलौज व मारपीट करते हुये गला दबाकर हत्या कर दी है। इस सूचना पर थाने में मर्ग कायम कर मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
गायत्री तिवारी, एसडीओपी, देवसर