राजनीति
Singrauli – भाजपा ने घोषित किया निवर्तमान नगर निगम अध्यक्ष को महापौर प्रत्याशी, यहाँ देखिए 13 जिलो के प्रत्याशियों के नाम
Singrauli - BJP declared the outgoing municipal corporation president as mayor candidate, see here the names of 13 district candidates

Singrauli BJP declared municipal – सिंगरौली नगर निगम महापौर चुनाव 2022 को लेकर सियासी गतिविधियां बढ़ चुकी हैं. विभिन्न दलों की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा करने का सिलसिला लगातार जारी है. अब भाजपा ने भी नगर निगम चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. भाजपा ने निवर्तमान नगर निगम अध्यक्ष चंद्र प्रताप विश्वकर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है.
बता दें कि सिंगरौली Singrauli नगर निगम चुनाव को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी कि भाजपा महापौर प्रत्याशी कैंडिडेट सामान्य सीट पर पिछड़ा वर्ग मैं अपना प्रत्याशी का ऐलान किया है तू ही कांग्रेसमें गुरुवार को ही नगर अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल को अपना प्रत्याशी बना चुका है.
Also Read – Urfi Javed : बोरे की ड्रेस में उर्फी ने दिखाया बूब्स, नेटिजन्स बोले-“इस बार टारजन बन गई देखें वीडियो

और वह जनता के बीच में अपने पक्ष में वोट करने के लिए अपना चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है देखना दिलचस्प होगा कि अब भाजपा जो लगातार चुनाव जीत रही है वह अपनी जीत को बरकरार रख पाती है या फिर कांग्रेस प्रत्याशी लंबे समय की हार को जीत में बदल पाएंगे. Singrauli

Also Read – Alia Bhatt : ससुराल पहुंची और नीतू कपूर यह कह कर छीन ली तिजोरी की चाबी ?
