सिंगरौली — जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है गुरुवार को रीवा मेडिकल कॉलेज से 6 नये कोरोना पाजिटिब की रिपोर्ट आयी हैं । जिससे अब यह आंकड़ा से बढ़कर 389 पहुंच गया है। अब तक कोरोना महामारी से 7 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 278 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं। जिले में कोरोना के कुल 64 केस एक्टिव हैं।

