रेत का अवैध खनन करते एक जेसीबी 2 ट्रैक्टर पुलिस ने किया जप्त

सीधी– मझौलीग्राम बोदारी में अवैध रेत खनन करते 2 ट्रैक्टर एवं 1 जेसीबी मशीन को थाना प्रभारी मझौली द्वारा जप्त कर लिया गया है। इस कार्रवाई पर अवैध रेत कारोबारियों में हड़कंप मच गया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार 9 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी व उनके स्टाफ द्वारा मौके पर ग्राम बोदारी पहुंचकर अवैध रेत खनन करते 2 ट्रैक्टर जिसमें एम.पी. 53 एए 5548 ट्रैक्टर मालिक लालचन्द्र गुप्ता पिता रामाधार गुप्ता निवासी गाड़ा जिला सिंगरौली और एक बिना नंबर के अज्ञात ट्रैक्टर एवं जेसीबी नंबर एम.पी. 53 जी.ए. 3857 जेसीबी मालिक रामसिरोमणि भुजवा पिता बंटेलाल भुजवा निवासी चौफाल को अवैध रेत खनन करते हुए वाहन जप्त कर इन पर अपराध क्रमांक 24/21 धारा 379, 414, 21(4), 53(1.3.5 म. प्र. गौड़ खनिज अधिनियम ) कायम कर इन पर कार्यवाही की गयी है।
मां दरवाजा पीटती रही,बेटी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी वज़ह,जानकर हो जाएंगे हैरान
BSP विधायक रामबाई के पति के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी,ये है मामला