MP में फिर बढ़ सकते हैं Petrol and diesel के दाम, इन शहरों में हुआ इजाफा, जाने सभी शहरों के ईंधन के रेट
Petrol and diesel prices may rise again in MP, increase in these cities, fuel rates of all known cities

MP भोपाल, संवाददाता फिलहाल देश में बिजली और डीजल के दाम (petrol and diesel prices) कुछ दिनों में बढ़ सकते हैं. मौजूदा समय में देश का हिलना-डुलना मुश्किल हो गया है.
हालाँकि, भारत के मध्य प्रदेश MP के कई राज्यों में, 6 अप्रैल से ईंधन की कीमतों में वृद्धि नहीं हो रही है.यह कहा जा सकता है कि ईंधन की कीमत में एक ही समय में वृद्धि होगी, यह धीरे-धीरे बढ़ेगी.
Aishwarya Rai… Katrina Kaif के बाद अब Sri Devi की कापी आई सामने, हूबहू देख खूब पसंद किया जा रहा ये वीडियो

MP में आज भी सूबे में ईंधन और डीजल दोनों के दामों में 0.15 रुपये का इजाफा हुआ है. आज एमपी में तेल की कीमत 119.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 102.16 रुपये प्रति लीटर है। हालांकि मालवा, अलीराजपुर, अनुपुर, अशोकनगर, बैतूल, छिंदवाड़ा, दतिया, देबास, धार, डेंदौरी, जबलपुर, कटनी, मंदसौर, मुरैना, नरसिंहपुर, नीमच, रतलाम, सीधी और उमरिया में पेट्रोल के दाम बढ़े हैं.
कहा जा सकता है कि MP अलीराजपुर, अनुपुर , बालाघाट, रीवा, शहडोल, शिवपुरी, श्योपुर और उमरिया में आज का पेट्रोल का भाव करीब 120 रुपये प्रति लीटर पहुच गया हैं । आगर मालवा, बड़वानी, बैतूल, बुरहानपुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, धार, डिडोरी, गुना, कटनी, खंडवा, मंदसौर, नीमच, सतना, सिवनी, शिवपुरी और सीधी में करीब 119 रुपये प्रति लीटर बिजली बिकती है. अशोकनगर, भिंड, भोपाल, दतिया, देबास, ग्वालियर, हरदा, इंदौर, जहनलपुर, जाबुआ, खरगोन, मंडला, मुरैना, नरसिंहपुर, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, शाजापुर, सिंगरौली, टीकमगढ़, उज्जैन में पेट्रोल के दाम 118 देखे गए। साथ ही होशंग और सीहोर उद्योग की कीमत 117 रुपये प्रति लीटर पहुँच गया हैं जबकि प्रीमियम पेट्रोल का दाम 123 के पार पहुँच गया हैं.
Salman Khan ने फिल्म शूटिंग के बीच में ही ऐश्वर्या राय से करने लगे थे झगड़ा, शाहरुख खान ऐसे किया था बीज बचाव
