यह जमीन मांगती है खून, MP के छतरपुर में लगे बोर्ड से दहशत में लोग, Land की फोटो हुई वायरल
This land demands blood, people in panic due to the board installed in Chhatarpur, MP, photo went viral

MP News: मध्य प्रदेश के गांवों में ग्राम पंचायतोंको लेकर गरमागरम चर्चा है. इस वायरल बोर्ड को पढ़कर लोग दहशत में हैं। इस जमीन Land को लेकर दोनों परिवारों में विवाद है, इसलिए इस बोर्ड पर लिखा है कि यह जमीन खून चाहती है।
छतरपुर, जे.एन. छतरपुर जिले के चंदला थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर गांव की मुख्य सड़क से सटी एक निजी जमीन Land पर अजीबोगरीब साइन बोर्ड ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है.इस बोर्ड पर लिखा है कि यह जमीन खून की मांग करती है. इस जमीन Land को लेकर दोनों परिवारों के बीच एक से ज्यादा खूनी झड़पें हो चुकी हैं।

Read also-Aashram 3 Trailer: बदनाम ‘आश्रम’ की कहानी फिर शुरु,इस बार बाबा निराला का दिखेगा कामुक अवतार
जानिए पूरी बात
यह जमीन हिम्मतपुर गांव में रहने वाले एक तिवारी परिवार के नाम है, एक अन्य तिवारी परिवार इस जमीन Land पर कब्जा करने पर अड़ा हुआ है. इससे जमीन विवाद का कारण बन गई है। गांव के गुल्ही तिवारी ने कहा, यह जमीन Land उन्हीं के नाम है. उनके सभी दस्तावेजों में उनका नाम लिखा हुआ है। गांव के रहने वाले दबंग लाखू तिवारी जमीन को अपना बताकर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों तिवारी परिवारों के बीच जमीन का विवाद कई सालों से चल रहा है। दोनों परिवारों में काफी कहासुनी हुई थी। गुल्ही तिवारी को डर है कि कहीं विपक्ष फर्जी दस्तावेजों से जमीन अपने नाम न ले ले या किसी को अंधेरे में रखकर सौदा न कर ले।

इसी डर के चलते इस जमीन पर साइन बोर्ड लगा दिया गया है और लिखा है कि इस जमीन Land को खून चाहिए, लोगों को जागरूक होना चाहिए. हालांकि यह साइन बोर्ड न केवल जिला प्रशासन बल्कि पुलिस को भी चुनौती देता है, लेकिन इस साइन बोर्ड को देखकर इस सड़क से गुजरने वाले लोग आसानी से डर जाते हैं. गांव से लेकर आसपास के इलाके तक यह बोर्ड चर्चा का विषय बना हुआ है।

इस तरह के हिंसक नारे लगाने वाले साइन बोर्ड की चेतावनी के बाद अब पुलिस इसे हटाने की तैयारी भी कर रही है. एसपी सचिन शर्मा ने कहा कि मामला हाल ही में उनके संज्ञान में आया है। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस जमीन Land बोर्ड किसने लगाया है। ऐसे साइन बोर्ड को हटाने के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है।