रिश्ता पक्का! Saif के बेटे Ibrahim Ali Khan के साथ रोमांस कर रही Palak Tiwari, इस हालत में पकडे गए दोनों !
Relationship sure! Palak Tiwari romancing Saif's son Ibrahim Ali Khan, both caught in this condition!

पलक तिवारी Palak Tiwari टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और जानी-मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की लाडली बेटी हैं। पलक तिवारी Palak Tiwari अक्सर अपनी खूबसूरती और फिगर को लेकर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं।
हम आपको बता दें कि आजकल पलक तिवारी Palak Tiwari सैफ अली खान saif ali khan के बेटे इब्राहिम अली खान Ibrahim Ali Khan के साथ नजर आ रही हैं. हालांकि दोनों को पिछले साल एक साथ देखा गया था, लेकिन पलक तिवारी ने उस वक्त अपना चेहरा छुपा लिया था। लेकिन इस बार पलक तिवारी बिना अपना चेहरा छुपाए मीडिया के सामने आ गईं.
Read Also– Shilpi Raj के बाद अब Priyanka Pandit का भी MMS हुआ वायरल, देखें 1 नंबर का video
पलक तिवारी Palak tiwari और इब्राहिम अली खान Ibrahim Ali Khan का एक वीडियो तेजी से सामने आ रहा है जहां दोनों सितारे एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं. पलक और इब्राहिम को एक साथ देखकर फैंस काफी खुश हैं। बता दें कि दोनों की जोड़ी ने खूब तारीफ बटोरी है. इब्राहिम अली खान Ibrahim Ali Khan ने अभी तक बॉलीवुड में पैर नहीं रखा है। हालांकि खबर आ रही है कि इब्राहिम अली खान जल्द ही फिल्म में डब्ल्यू कर सकते हैं।

इब्राहिम और पलक अफेयर पलक और इब्राहिम को भी पिछले साल एक साथ स्पॉट किया गया था जहां एक्ट्रेस पलक को इब्राहिम की कार में स्पॉट किया गया था।
https://www.instagram.com/p/CdSIriDq-pv/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
लेकिन जब मीडिया का कैमरा उन पर गिरा तो उन्होंने अपना चेहरा छुपा लिया. तब पलक Palak Tiwari और इब्राहिम Ibrahim की काफी आलोचना हुई थी। लेकिन एक बार फिर दोनों की मौजूदगी में अपने रिश्ते को लेकर चर्चा होने लगी।
