Nepali Twin Sister : जब से Instagram, YouTube, Facebook और TikTok जैसे सोशल मीडिया विकल्प आए। तभी से कोई न कोई वीडियो वायरल होने लगा। इनमें डांस, सॉन्ग (dance, song) और कॉमेडी वीडियो शामिल (comedy videos included) हैं, जिन्हें कुछ लोगों ने ट्रोल किया (some people trolled) तो कुछ ने तारीफ की। इसी बीच इंस्टाग्राम पर दो नेपाली जुड़वा बहनों का एक वीडियो वायरल (A video of sisters went viral) हो रहा है, जिसे लोग खूब प्यार दे रहे हैं. वहीं दोनों बहनें साड़ियों की तारीफ करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को कम समय में ही काफी लाइक्स मिल गए।
Nepali Twin Sister : इंस्टाग्राम पेज ने गंगा यमुना जुड़वाँ शीर्षक से एक वीडियो साझा किया, जिसमें दो जुड़वां बहनें बहुरंगी साड़ी पहने नजर आ रही हैं। वहीं, वह एक नेपाली गाना गुनगुनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों की खूबसूरती देख लोग भी उनके दीवाने हो गए, जिससे ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इंस्टाग्राम पेज ने गंगा यमुना जुड़वाँ शीर्षक से एक वीडियो साझा किया, जिसमें दो जुड़वां बहनें बहुरंगी साड़ी पहने नजर आ रही हैं। वहीं, वह एक नेपाली गाना गुनगुनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों की खूबसूरती देख लोग भी उनके दीवाने हो गए, जिससे ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.