एक विशेष लॉन्च ऑफर में ओबेन इलेक्ट्रिक अपने नए लॉन्च किए गए हर शोरूम में अपने पहले 30 कस्टमर्स को ओबेन रोर ईज़ी (Oben Rorr EZ) की सफल खरीद पर मुफ्त सोने का सिक्का दे रहा है
नई दिल्ली, 10th अप्रैल 2025: भारत की घरेलू और रिसर्च-बेस्ड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनी ओबेन इलेक्ट्रिक (Oben Electric) ने अब दिल्ली-एनसीआर में अपने चार नए शोरूम खोलकर उत्तर भारत में अपनी मौजूदगी और मजबूत कर ली है। ये नए शोरूम गुड़गांव, फरीदाबाद, नजफगढ़, गाज़ियाबाद और कृष्णा नगर में खोले गए हैं। हर शोरूम में एक ओबेन केयर सर्विस सेंटर भी है, जिससे कस्टमर्स को पूरी तरह की सेवा और सपोर्ट मिल सके। इस विस्तार के साथ, अब इस क्षेत्र में ओबेन इलेक्ट्रिक के कुल 8 शोरूम हो गए हैं। यह कदम कंपनी के उस मिशन का हिस्सा है जिसके तहत वह प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक को शहरी और आसपास के इलाकों के कस्टमर्स के लिए ज्यादा आसान और सुलभ बनाना चाहती है।
ओबेन इलेक्ट्रिक की हाई-परफॉर्मेंस ई-बाइक्स की बढ़ती मांग और शानदार आफ्टर-सेल्स सर्विस के चलते, यह विस्तार दिखाता है कि ब्रांड को अब पर्यावरण के प्रति जागरूक कस्टमर्स और डीलरशिप पार्टनर्स के बीच अच्छी पहचान मिल रही है। इसी रफ्तार को बनाए रखते हुए, ओबेन इलेक्ट्रिक हर महीने 8 से 10 नए शोरूम शुरू कर रहा है और यह लक्ष्य है कि फाइनेंशियल ईयर 2026 (FY’26) तक देश के 50 से ज़्यादा शहरों में 100+ शोरूम और सर्विस सेंटर्स खोले जाएं।
शोरूम लॉन्च की खुशी में ओबेन इलेक्ट्रिक ने एक खास ऑफर शुरू किया है. हर नए शोरूम में पहले 30 कस्टमर्स जो ओबेन Rorr EZ खरीदेंगे, उन्हें एक सोने का सिक्का मुफ्त में दिया जाएगा। यह ऑफर उन कस्टमर्स के लिए एक छोटा सा तोहफा है जो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अपनाने वाले शुरुआती यूज़र्स हैं।
ओबेन इलेक्ट्रिक की फाउंडर और सीईओ मधुमिता अग्रवाल ने विस्तार पर बात करते हुए कहा, ‘दिल्ली-एनसीआर भारत में क्लीन मोबिलिटी की ओर बढ़ते कदमों के लिए एक बेहद अहम इलाका है। यहां हमारा तेज़ी से हो रहा विस्तार कस्टमर्स और डीलर्स की असली मांग पर बेस्ड है, जो ओबेन की हाई-परफॉर्मेंस बाइक्स और बेहतरीन आफ्टर-सेल्स सर्विस को पसंद कर रहे हैं। ओबेन का बिजनेस मॉडल इस तरह तैयार किया गया है कि वह मुनाफे वाला और बड़े लेवल पर चलने वाला बिजनेस बने। भारत में टू-व्हीलर व्हीकल का सबसे बड़ा हिस्सा कम्यूटर बाइक्स का है और हमें पूरा भरोसा है कि हम इस पूरे सेगमेंट को अपनी इनोवेटिव, मेक-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक बाइक्स के जरिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर ले जा सकते हैं।’
ओबेन इलेक्ट्रिक का दिल्ली-एनसीआर में किया गया यह विस्तार कंपनी की एक बड़ी ग्रोथ रणनीति का हिस्सा है। इसी के तहत, एक ही दिन में 15 नए शोरूम और सर्विस सेंटर्स लॉन्च किए गए, जिससे कंपनी ने पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। इस तेजी से विस्तार के चलते, ओबेन इलेक्ट्रिक की रीटेल मौजूदगी दिसंबर 2024 में जहां सिर्फ 11 शोरूम थी, अब बढ़कर 35 तक पहुंच गई है, जो कि कंपनी की पूरे देश में तेज़ी से फैलती पहुंच को दिखाता है। सीरीज़ ए फंडिंग की सफलता और गणतंत्र दिवस पर 10 शोरूम (जिनमें दिल्ली का अड़चिनी शोरूम भी शामिल है) के लॉन्च के बाद, यह मेक-इन-इंडिया ईवी ब्रांड अब FY’26 तक 50 शहरों में 100+ शोरूम और सर्विस सेंटर्स खोलने का लक्ष्य लेकर चल रहा है।
ओबेन इलेक्ट्रिक एकमात्र ऐसा मेक-इन-इंडिया ब्रांड है जो पूरी तरह से इन-हाउस वर्टिकल इंटीग्रेशन के साथ काम करता है। यानी इसकी LFP बैटरियां, व्हीकल कंट्रोल यूनिट्स और फास्ट चार्जर सभी ओबेन ने खुद डिज़ाइन और डेवलप किए हैं। हाल ही में लॉन्च हुई ओबेन रोर ईज़ी (Oben Rorr EZ) शहर में कम्फर्टेबल राइडिंग का एक्सपीरियंस देती है। इसकी 0 से 40 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 3.3 सेकंड में पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 95 किमी/घंटा है। यह बाइक IDC रेंज के अनुसार 175 किमी तक चलती है और इसकी कीमत सिर्फ ₹89,999 से शुरू होती है।
