नाक छिदवाना अब सिर्फ भारतीय परंपरा का हिस्सा नहीं रह गया है। यह फैशन देश-विदेश में बहुत लोकप्रिय है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नथ या नथ नाक के बायीं ओर ही क्यों पहनी जाती है।
सोलह श्रंगार स्त्रियों की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करता है
नाक में नथ पहनने की परंपरा सदियों से चली आ रही है
नाक में नथ पहनने से बहुत सारे लाभ देखने को मिलते हैं
Nose Ring: दुल्हन के लुक में नाक की नथ अहम भूमिका निभाती है। नथ के बिना यह लुक अधूरा है। नथ एक खूबसूरत महिला के सोलह श्रृंगारों में से एक है। भारतीय परंपरा में नथ को नाक के बाईं ओर पहना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इसके पीछे कई कारण हैं। यह विज्ञान की दृष्टि से भी फायदेमंद है।
नथ बायीं ओर ही क्यों पहनी जाती है?
आप ज्यादातर महिलाओं को नाक के बायीं ओर नथ पहने हुए देखेंगे। इसके पीछे मान्यता यह है कि नाक का बायां हिस्सा मासिक धर्म से जुड़ा होता है। जब इस क्षेत्र में छेद करके नाक की अंगूठी पहनी जाती है, तो यह मासिक धर्म को नियंत्रित करने में मदद करती है।जब इस हिस्से में छेद करके नोज रिंग पहनी जाती है तब मासिक धर्म को नियंत्रित करने में मदद मिलती है।
नथ पहनने के क्या फायदे हैं?
हालांकि अब वक्त बदल गया है और आजकल फैशन में कुंवारी लड़कियां भी नाक में नथ धारण करने लगी हैं और आजकल तो नोज पिन एक ट्रेंड सा बन गया है. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि नाक में नथ पहनने का महत्व और लाभ क्या क्या हैं. Nose Ring :
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दुल्हन की नथ वैवाहिक जीवन में मजबूती लाती है। किसी भी शुभ अवसर पर नथ पहनना एक अच्छा शगुन माना जाता है। यह सौंदर्य को बढ़ाता है और माना जाता है कि इससे देवी लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं और आपके घर में बरकत बनी रहती है।
स्वास्थ्य की दृष्टि से क्या हैं लाभ
नाक के बाईं ओर नथ पहनने के पीछे एक वैज्ञानिक कारण भी है। इससे महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान होने वाली समस्याओं से राहत मिलती है। साथ ही यह कई बीमारियों से निपटने में भी फायदेमंद है। ज्योतिष शास्त्र में सोने या चांदी की बालियां पहनने की सलाह दी जाती है। सोना जहां एक ओर शरीर को ऊर्जा देता है वहीं चांदी शरीर को ठंडक पहुंचाती है। चांदी को मन का कारक भी माना जाता है इसलिए नाक में चांदी की नथ पहनने से मानसिक शांति भी मिलती है।
मासिक धर्म में दर्द से राहत
मान्यता है कि नाक के एक हिस्से में अगर छेद किया जाए, तो मासिक धर्म में महलिाओं को दर्द में काफी राहत मिलती है. हालांकि, बहुत सारे लोग इस लाभ से वाकिफ नहीं होंगे. Nose Ring :
Also Read – Chanakya Niti: भाभियों को खुश करने के आसान टिप्स, पल भर में मान जाएंगे आपकी बात
Also Read – Right size bra : सही साइज और कंफर्ट ब्रा ऐसे चुनें, जाने खास टिप्स
Also Read – Oops moment : Taapsee Pannu रैंप में हुई उप्स मूमेंट की शिकार, दिखा बेहद प्राइवेट पार्ट