सिंगरौली। बैढ़न के सरकारी कॉलेज की छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी सियाराम साहू को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। 35 वर्षीय सियाराम बगड़ी इलाके का रहने वाला है और पहले से शादीशुदा है। वह रोज अपनी भतीजी को कॉलेज छोड़ने के बहाने बैढ़न आता था, लेकिन इसी दौरान सड़क किनारे से गुजरने वाली छात्राओं से अश्लील हरकतें और आपत्तिजनक टिप्पणी करता था।
सूत्र बताते हैं कि आरोपी लंबे समय से यह करतूत कर रहा था। छात्राओं ने पहले तो डर के कारण चुप्पी साधी रखी, लेकिन जब हदें पार हो गईं तो उन्होंने हिम्मत जुटाई और पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। विन्ध्य न्यूज ने दो दिन पहले इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी की धरपकड़ तेज कर दी।
नगर पुलिस अधीक्षक पीएस परस्ते ने बताया कि शिकायत मिलते ही मामला गंभीरता से लिया गया। जांच के दौरान आरोपी की गतिविधियां संदिग्ध मिलीं और पूछताछ में उसने कई छात्राओं को परेशान करने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
फिलहाल पुलिस ने छात्राओं से अपील की है कि वे किसी भी तरह की छेड़छाड़ या हिंसा की घटना होने पर तुरंत सूचना दें। कार्रवाई के बाद कॉलेज परिसर में राहत का माहौल है। छात्राओं और उनके परिजनों ने पुलिस और मीडिया का आभार जताते हुए कहा कि ऐसी रिपोर्टिंग से पीड़ितों को हिम्मत मिलती है और दोषियों में कानून का डर कायम होता है।
