छठ महापर्व को लेकर नगर निगम की तैयारियां पूरी, 13 घाटों पर होंगी पूजा-अर्चना
सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली ने छठ महापर्व को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। निगम आयुक्त सविता प्रधान ने बताया कि छठ पूजा के लिए निगम क्षेत्र के 13 घाटों को चिन्हित किया गया है, जहां व्रतियों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
आयुक्त ने कहा कि इन घाटों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि निगम कर्मचारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं, ताकि सूर्य उपासना के दौरान व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।चिन्हित छठ घाटों की सूची में रेलवे स्टेशन मोरवा छठ घाट, आदर्श गंगा, हरिहर तालाब बैढ़न, गनियारी तालाब, हिर्रवाह नदी, गहिलगढ़ पश्चिम, तेलगवां, चंदावल तालाब, नौगढ़ तालाब, हर्रई पश्चिम, कचनी नदी, घरौली तथा छठ घाट माजनकला शामिल हैं।
आयुक्त सविता प्रधान ने अपील की है कि व्रती नगर निगम द्वारा चिन्हित घाटों पर ही भगवान सूर्य को अर्घ्य दें और स्वयं से प्रतिबंधित घाटों पर जाकर पूजन न करें, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की संभावना को टाला जा सके। निगमायुक्त ने बताया कि छठ पर्व के अवसर पर सभी घाटों पर आवश्यक व्यवस्थाएं — सुरक्षा, प्रकाश, पेयजल, सफाई और निगरानी — पूरी कर ली गई हैं। नगर निगम का उद्देश्य यह है कि व्रतियों को सुरक्षित, स्वच्छ और श्रद्धापूर्ण वातावरण में भगवान सूर्य की उपासना का अवसर मिल सके।
