पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा फिर छोड़ा, खड़े हो रहे सवाल, कट्टा दिखाकर कराया कबूल नामा, वीडियो में बोलो चलाते हो सेक्स रैकेट
सिंगरौली : कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बदमाशी से हौसले बुलंद हो गए हैं। यहां 3 अक्टूबर को सबसे सुरक्षित और पॉश इलाके में विधायक-महापौर-नगर निगम अध्यक्ष के लिए बने बगले के सामने कृषि उपज मंडी के दुकान में 50 हजार रुपये की लूट हो गई। तीन बदमाश दिन दहाड़े आए और बंदूक की नोंक पर खिड़की दरवाजा बनाने वाले दुकानदार से रुपये लेकर चले गए।
वहीं नामजद शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा लेकिन सत्ता पक्ष के एक पार्षद ने पुलिस पर दबाव बनाकर लुटेरों को छुड़ा दिया। हैरानी की बात यह है कि यह लूट की घटना विधायक महापौर और अध्यक्ष के बंगले के सामने हुई। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपराधियों को पुलिस का खौफ बिल्कुल नहीं है। वहीं पीड़ित में आरोप लगाया है कि पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के कुछ घंटे बाद ही छोड़ दिया।
बता दें कि बिलौजी तेलियान में दरवाजा गेट बनाने वाले तारा प्रसाद मिश्र पिता शेषमन मिश्रा ने कोतवाली में शिकायत किया है कि 3 अक्टूबर को दिनदहाड़े दुकान में आकर के तेलाई के रहने वाले अनीश द्विवेदी और अभिषेक शर्मा अपने एक अन्य साथी के साथ गाली गलौज करते हुए बंदूक की नोक पर दुकान के अंदर कर शटर गिरा दिया। वही बंदूक दिखाते हुए कहां जैसा जैसा मैं बोलूं ऐसा वैसा करना वरना गोली मार दूंगा।
इस दौरान तीनों आरोपियों ने दुकानदार को धमकाकर सैक्स रैकेट चलाने और इस रैकेट में 6 लड़कियों के शामिल होने की बात कबूलने का एक वीडियो भी बनाया। इतना ही नहीं आरोपियों ने दुकानदार की तलाशी लेते हुए 50 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया था लेकिन कुछ ही घंटो में उन्हें छोड़ दिया। पुलिस कस्टडी से छूटने के बाद आरोपी लौटकर वापस आए और जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि हम बीजेपी के नेता हैं कोतवाली में हमारी ही चलती है। सूत्रों का दावा है कि स्थानीय एक नेता लूट के अपराधियों का करीबी है और वह पुलिस पर दबाव डालकर उन्हें छुड़ाया है। इस संबंध में जब थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार से सम्पर्क कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
पीड़ित से अवैध गतिविधियों में शामिल होने कराया कबूलनामा
पीड़ित ने बताया कि अनीश द्विवेदी और अभिषेक शर्मा अपने एक अन्य साथी के साथ गाली गलौज करते हुए बंदूक की नोक पर दुकान के अंदर कर शटर गिरा दिया। वही बंदूक दिखाते हुए कहां जैसा जैसा मैं बोलूं ऐसा वैसा करना वरना गोली मार दूंगा। वहीं तीनों आरोपियों ने दुकानदार को धमकाकर चोरी सहित सैक्स रैकेट चलाने और इस रैकेट में 6 लड़कियों के शामिल होने की बात कबूलने का एक वीडियो बनाया। साथ ही कहा कि यदि पुलिस में शिकायत करोगे तो यह वीडियो वायरल कर दूंगा। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने डरा धमका कर अवैध गतिविधियों में शामिल होने का कबूलने मेरा वीडियो भी बनाया है ताकि पुलिस में यह साबित कर सके की मैं अवैध गतिविधियों में शामिल हूं।
कोतवाली पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने का लग रहा आरोप
गांजा शराब और रेत कारोबारी को संरक्षण देने के आरोप कोतवाली पुलिस पर लगते रहे हैं लेकिन अब कटे की नोक पर लूट करने वाले आरोपी को पकड़ने और छोड़ने के आरोप के बाद पुलिसिंग पर एक और धब्बा लग गया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने अपराधियों को पकड़ा जरूर लेकिन कुछ ही घंटो में छोड़ दिया। सूत्रों की माने तो इस मामले में एक भाजपा नेता ने अपराधियों की तरफ से बड़ी दलाली की है। पुलिस के इस रवैया से आमजनों में भी अब असुरक्षा का भाव और पुलिस के प्रति विश्वास पैदा हो रहा है।