सिंगरौली। पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार प्रदेशभर में एक साथ औचक नाइट कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया गया। इसी क्रम में सिंगरौली जिले में पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन के मार्गदर्शन तथा पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री के पर्यवेक्षण में जिलेभर में व्यापक नाइट कॉम्बिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों के नेतृत्व में थाना-चौकियों की पुलिस टीमों ने सघन गश्त कर अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की। जिलेभर में 224 बदमाशों-आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की गई। जिसमें 12 स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी, जो लंबे समय से फरार थे। 104 गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। 54 निगरानी बदमाशों एवं 50 गुण्डा बदमाशों की जांच की गई। 4 आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अवैध शराब जब्त की गई।
जिले के थानों, चौकियों एवं पुलिस लाइन के बल के साथ तालमेल बनाकर तकनीकी शाखा की मदद से कट-ऑफ पार्टियां लगाई गईं। रातभर चले इस अभियान में पुलिस टीमों ने संवेदनशील इलाकों, प्रमुख बाजारों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और हाईवे पर गश्त कर अपराधियों की धरपकड़ की। पुलिस बल की सक्रिय मौजूदगी से अपराधियों में दहशत एवं आमजन में विश्वास का माहौल रहा।
विशेष सुरक्षा उपाय को देखते हुए प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों और हाईवे पर संदिग्ध व्यक्तियों की सघन जांच,देर रात बिना कारण घूम रहे संदिग्ध युवकों को सख्त चेतावनी,यात्रियों एवं परिवारों की सुरक्षा हेतु पुलिस की त्वरित सहायता,बैंकों व एटीएम परिसरों में औचक निरीक्षण किया गया। इस अभियान का उद्देश्य रात्रिकालीन कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना, अपराधियों पर अंकुश लगाना एवं नागरिकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना रहा।
