Khargone Bribe : इंदौर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते रिश्वतखोर BMO गिरफ्तार
Khargone Bribe : Big action of Indore Lokayukta, BMO arrested for taking bribe of 4 thousand rupees

Khargone Bribe : Big action of Indore Lokayukta – BMO दीपक जायसवाल ने गांव में क्लिनिक चलाने के एवज में ₹10,000 की रिश्वत की मांग की.BMO डॉक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. कार्रवाई के बाद स्वास्थ अमले में हड़कंप मच गया.
डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में लापरवाह और भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. अब लोकायुक्त (इंदौर लोकायुक्त) की गिरफ्तारी के बीच BMO (खरगोन BMO) को लोकायुक्त इंदौर ने घूस (खरगोन रिश्वत) लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के इंदौर संभाग के झिरन्या बीएमओ दीपक जायसवाल ने गांव में क्लिनिक चलाने के बदले में 10 हजार रुपये की घूस मांगी थी. Khargone
Also Read – Ajay Devgan’s की बेटी न्यास इस विदेशी शख्स के साथ अनोखा रिश्ता, साया की तरह नही छोड़ता साथ, देखें तस्वीरें

अंकित बिड़ला के पिता इंदर लाल बिड़ला ने इस मामले में इंदौर लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें कहा गया कि वह आभापुरी गांव में क्लीनिक चलाता है. जिरन्या खरगोन BMO डॉक्टर दीपक जायसवाल द्वारा क्लिनिक चलाने के बदले उनसे 10 हजार रुपये की घूस मांगी जा रही थी. पैसा नहीं देने की स्थिति में कहा गया कि क्लीनिक चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. Khargone
इसके बाद 13 जून को पीड़िता इंदौर पहुंची और लोकायुक्त से शिकायत की. 14 जून को BMO से बातचीत में टैप किया। इसी शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने मामले की जांच की.और योजना बनाकर BMO डॉक्टर दीपक जायसवाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. कार्रवाई के बाद स्वास्थ अमले में हड़कंप मच गया.
जांच की सच्चाई सामने आने के बाद टीम ने अंकित के साथ डॉ. दीपक के खिलाफ सबूत जुटाए और पीड़िता से फोन पर बात करने को कहा. अंकित ने बुधवार को योजना के तहत रिश्वत संबंधी बात दर्ज होने के बाद रिश्वत की मांग की गई राशि की एक किस्त के साथ रिश्वत का 4000 हिस्सा डॉक्टर दीपक को सौंप दिया. Khargone
लोकायुक्त पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार BMo को गिरफ्तार कर चैनपुर थाने लाया गया है. पूछताछ जारी है. साथ ही BMO के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 2018 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जाएगी. Khargone
Also Read – Abhishek की वजह से Aishwarya Rai की अधूरी ख्वाहिशें ? टूटते तारों को देख मांगी दुआ !
