वायरल वीडियो ने खोल दी पोल, थाना प्रभारी पर सवालों की बौछार
सिंगरौली: बैढ़न थाना क्षेत्र से करीब एक किलोमीटर दूर देवरा गांव में जुए का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में करीब 15 से 20 लोग रात में जमीन पर पीली प्लास्टिक बिछाकर ताश के पत्तों पर हजारों रुपये का दांव लगाते दिख रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यह जुआ लंबे समय से इस क्षेत्र में चल रहा है। यहां लाखों-करोड़ों के दांव, मप्र-यूपी-छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी इकट्ठे हो रहे हैं जबकि पुलिस अपनी परंपरागत अदृश्यता निभा रही है। विन्ध्य न्यूज़ की पुरानी खबर के बाद अब वायरल वीडियो ने साबित कर दिया कि जुआ खुलेआम फल-फूल रहा, पर थाना प्रभारी की आंखें हल्के हरे ग्रे चश्मे से ढकी हुईं है।यह वही फड़ है जहां हर चौराहे-मोड़ पर गार्ड तैनात रहते हैं, मोबाइल पर एक झलक, आका अलर्ट!
गौरतलब है कि देवरा के जुआ फड़ में परिंदा पर नहीं मार सकता, आम आदमी सांस भी नहीं ले सकता। व्यवस्था ऐसी कि सीमा सुरक्षा बल शर्मा जाए, लेकिन पुलिस को कोई आपत्ति नहीं। जनता तंज कसती है: कि पुलिस की चुप्पी ही सबसे बड़ी कार्रवाई है। पहले खानापूर्ति के छोटे केस, अब साफ चुप्पी। आखिर इतनी सतर्कता क्यों, जब वीडियो वायरल हो चुका। जुए की लत ने गृहस्थी उजड़ा दीं, युवा कर्ज के बोझ तले दबे, परिवार बिखरे, लेकिन प्रशासन की कुशल रणनीति चल रही।
वायरल वीडियो में दांव लगाते सब साफ नजर आ रहे हैं। थाना प्रभारी साहब, जुआ फड़ का वीडियो देखा क्या, अब बोलिएगा या मामले को फाइलों में दफना देंगे , जनता चीख रही, इस जुआ फड़ पर कार्रवाई कब होगी। देवरा का यह मिनी इंटरनेशनल टूर्नामेंट कानून को ठेंगा दिखा रहा है, कहते हैं पैसा जब बोलता है तो पुलिस सुनती नहीं। अगर यह रणनीति है तो बधाई हो, हालांकि जुआ फड़ में मिलीभगत की बदबू लंबे समय से लोगों को आ रही थी। वीडियो सामने आने के बाद अब वक्त है कार्रवाई हो या सफाई दो। जनता इंतजार कर रही, लेकिन उम्मीद धुंधली सी हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद सीएसपी पीएस परस्ते का कहना है कि वीडियो का संज्ञान लिया गया है और मामले की जांच कराई जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि यह वीडियो सिंगरौली जिले के किस थाना क्षेत्र का है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वीडियो की पुष्टि होने पर सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
