Indore news इंदौर : मैं पंकज के बिना नहीं रह सकती, मैं उससे बहुत प्यार करती हूं । और उसकी शादी किसी और से हो नहीं देख सकती। उसकी शादी ही मेरी मौत की वजह है।” ये उस लड़की का सुसाइड नोट है, जिसने सुसाइड करनेके पहले एक हसीन सपने बुने थे, अपने सपनों के राजकुमार के साथ पूरी जिंदगी बिताने का सपना संजोए हुई थी। लेकिन उसे क्या पता था कि उसके युवा मन में जो संकल्प बना है, वो सिर्फ छलावा है, असलियत में तो यह उसके लिए मौत का कारण बन जाएगा, और आखिरकार वो दिन आ ही गया, जब मोहब्बत की बेवफाई से बिखरी युवती ने सुसाइड की राह चुन ली।
बता दें कि एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 19 वर्षीय छात्रा ने अपने प्रेमी की दूसरी जगह शादी होने के चलते आत्महत्या कर ली है। फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने मृतक का एक सुसाइट नोट भी जप्त किया है। फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने मृतिका के सुसाइड नोट को जप्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। Indore news
एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाली एक छात्र हर्षित ने अपने ही घर में सुसाइड कर ली है। घटना के दौरान परिवार के सदस्य एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे जब वह लौट कर वापस आए तो मृतका अपने कमरे में फांसी के फंदे पर झूल रही थी। जहां परिजनों ने घटना की सूचना एरोड्रम पुलिस को दी। एरोड्रम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के जिला अस्पताल पहुंचाया है। Indore news
मृतका के कमरे में मिला सुसाइड नोट
मृतिका के कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। हर्षिता ने साफ लिखा है कि वह पंकज से बहुत प्यार करती थी और उसके बिना जी नहीं सकती। दो दिन बाद पंकज की शादी होनी थी, जिसकी खबर मिलते ही वह मानसिक रूप से टूट गई। उसके परिजनों ने उसकी शादी किसी दूसरी लड़की से तय कर दी है और इसके चलते मैं काफी डिप्रेशन में हूं साथ ही पंकज की अगर शादी हुई तो मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी और पंकज कि मैं किसी दूसरी लड़की से शादी होते हुए नहीं देख सकती हूं इसे के चलते इस तरह का कदम उठा रही हूं। Indore news
मम्मी पापा मुझे माफ कर देना
मृतिका ने अपने सुसाइड नोट में यह भी लिखा की मम्मी पापा मुझे माफ कर देना मैं आपकी अच्छी बेटी नहीं बन सकी। लेकिन मैं उसके बिना रह भी नहीं सकती। वह किसी और कहो मुझे मंजूर नहीं। Indore news
परिवार का आरोप – “शादी से किया था इनकार”
हर्षिता के परिवार के अनुसार, बेटी का पंकज नामक युवक से लंबे समय से प्रेम संबंध था। लेकिन जब शादी की बात आई तो पंकज ने शादी करने से मना कर दिया। इससे परेशान होकर हर्षिता ने यह कदम उठाया। युवती एक निजी कार्यालय में कार्यरत थी और उसका परिवार आर्थिक रूप से सामान्य स्थिति में है। उसके पिता ई-रिक्शा चालक हैं और परिवार में माता-पिता के साथ एक बड़ा भाई भी है। Indore news