Singrauli News : सिंगरौली। सिंगरौली में कोयला कबाड़ व डीजल का जिसने भी धंधा किया वह रातों-रात मालामाल हो जाता है। अगर उसमें पुलिस का संरक्षण मिल जाए तो वह अपनी औकात में आ जाता है। कुछ ऐसा ही नवानगर क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। जहां डीजल कारोबारी शुक्ला, खान व श्रीवास्तव नवानगर के जिम्मेदारों का कारखास बनता है। जिसे पुलिस का खुला संरक्षण प्राप्त है। लेकिन पुलिस के लिए वह अनजान बताया जाता है। यह बात कितनी सच है वह तो नवानगर वाले ही बताएंगे।
इधर बता दे की श्रृंगी ऋषि की धरती ऊर्जाधानी कोयले के लिए मशहूर है। यह जिला हमेशा से कोयला,कबाड़ और डीजल के लिए बदनाम रहा है। जहां कुछ लोगों के लिए यह किसी वरदान से काम नहीं है।यहां कई ऐसे चर्चित गुदडी़ के लाल आए जो नंगे थे लेकिन पुलिस के विश्वास पात्र बनकर चंद दिनों में ही अर्श से फर्श में पहुंच गए। हालांकि चमत्कार की वजह हर कोई जानना चाहता है लेकिन समझ में कम लोगों के ही पल्ले पड़ता है।
इधर बता दे की जिले के नवानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनसीएल की निगाही खदान की तारीफ पीएम तक कर चुके हैं। और यह ऐसी जगह है जहां कोयला कबाड़ और डीजल के कारोबार से हर कोई मालामाल हो जाता है। कुछ ऐसा ही शुक्ला,श्रीवास्तव और खान के साथ भी हुआ है। एक ऐसा भी दौर था जब यह काम की तलाश करते थे लेकिन आज डीजल का कारोबार इन्हें ऐसा शुमार किया कि इनका नाम नवानगर,निगाही और जयंत का हर व्यक्ति जानता है। लोग तो बताते हैं कि इतनी तरक्की की वजह थाना क्षेत्र के साहबान हैं। क्योंकि खुली छूट दी गई है खूब लूटो और मुझे भी खिलाओ। पल-पल की जानकारी कारखास रखते हैं। उसके बदले में प्रतिदिन शाहबानो और कारखासों की कमाई हो रही है। Singrauli News
यूपी की कार्यवाही से हुआ विलुप्त फिर मैदान में
एक ऐसा दौर था जब नवानगर,निगाही और जयंत क्षेत्र में खान का दबदबा था उस दौर में किसी की क्या मजाल कोई परिंदा पैर मार ले। खान के पनाह में जो जाता था। वही उस क्षेत्र में कार्य करता था। इसकी पैंठ सिंगरौली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में थी। यही वजह थी कि खान एसटीएफ के निशाने पर था। आखिरकार एसटीएफ में कार्यवाही करते हुए दर दबोचा था। अब फिर से सिंगरौली में अपनी हनक बना लिया है और थाना अधिकारियों के संरक्षण में एनसीएल में खूब सेंधमारी करते सरकार को झटका दे रहा है। Singrauli News
चार ट्रांसपोर्टरों से गठजोड़
सूत्रों की बातों पर गौर करें तो एनसीएल क्षेत्र में काम कर रहे चार ट्रांसपोर्टरों से खान का गठजोड़ चल रहा हैं। दिन भर की सेटिंग चलती है और रात में यह कारोबार उफान ले लेता है। सूत्र तो यह भी दावा करते हैं कि डीजल के इस कारोबार में पुलिस पनाहगार बनी हुई है। यह पूरा खेल पुलिस के संरक्षण में चल रहा है। इसके बावजूद पुलिस के अधिकारी ईमानदारी का पाठ पढ़ाते हैं। जो सवाल खड़ा करता हैं। Singrauli News