कलेक्टर गौरव बैनल की पहल — जनजातीय अंचलों में योजनाओं की जानकारी पहुंचाने का नया संकल्प
सिंगरौली। धरती आवा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को जिले में जनजाति गौरव वर्ष उत्सव की शुरुआत पूरे उत्साह के साथ की गई। इस अवसर पर कलेक्टर गौरव बैनल ने कलेक्ट्रेट परिसर से जनजाति गौरव रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बता दें यह रथ जिले के विभिन्न जनजातीय बाहुल्य इलाकों में भ्रमण करेगा और समाज के नायकों, भगवान बिरसा मुंडा, टंट्या मामा, शंकर शाह, रघुनाथ शाह और रानी दुर्गावती के संघर्ष, त्याग और प्रेरणादायक जीवन की झांकी प्रस्तुत करेगा। रथ में लगे पोस्टर और प्रदर्शन सामग्री जनजातीय संस्कृति, गौरवशाली इतिहास और वीर गाथाओं का संदेश आम जन तक पहुंचाएंगे।
कलेक्टर गौरव बैनल ने इस मौके पर कहा कि जनजातीय समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है, इन महान विभूतियों ने अपने बलिदान और संघर्ष से हमें आत्मसम्मान और स्वतंत्रता का मार्ग दिखाया। यह रथ केवल प्रचार का माध्यम नहीं, बल्कि जनजातीय स्वाभिमान और प्रेरणा का प्रतीक है।
रथ के माध्यम से जनजातीय समाज के उत्थान के लिए विभागीय योजनाओं और कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी भी लोगों तक पहुंचाई जाएगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ेगी और पात्र परिवार इन योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। कार्यक्रम में सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग मिथिलेश इवने, एकलव्य मॉडल स्कूल के प्राचार्य जितेन्द्र छोकर, सहित कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
