MP : भोपाल। मध्य प्रदेश (mp) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी (rahul gandhi) पर निशाना साधते हुए कहा है कि राहुल गांधी 1962 की जंग (jung) को याद कर ले इसके बाद कुछ बोलें सीएम शिवराज(cm shivraj) ने राहुल गांधी पर कई टिप्पणियां की है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान मीडिया (media) से बातचीत के दौरान राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहां की चीन(chine) द्वारा जमीन हथियाने के राहुल के बयान पर बोले सीएम शिवराज ने राहुल भूल गए कि यह बदला हुआ भारत है पहले जैसा भारत नहीं रह गया है यह भारत पीएम नरेंद्र मोदी का भारत है अब किसी देश से झुकने वाला भारत नहीं है. MP
यह देश नरेंद्र मोदी का देश है पहले हम किसी को छोड़ेंगे नहीं और अगर कोई मुझे छेड़ा तो हम छोड़ेंगे नहीं इस तरह चीन की हरकत किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. MP
श्री चौहान ने राहुल गांधी पर गरजते हुए बोला कि राजीव गांधी किस समय का यह दौर नहीं है. कि पहले छोटे-छोटे देश भारत को धमकाते थे और भारत को डराने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन अब ऐसा नहीं है क्योंकि राहुल यह भूल गए हैं. कि यह बदला हुआ भारत है. नहीं सहेंगे और सेना का अपमान भी नहीं होने देंगे राहुल गांधी कुछ बोलने से पहले इस बात को समझने की 1962 की जंग को भी याद कर ले अब वह भारत नहीं रहा जो पहले था. MP
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल है. MP
यह भी पढ़े —
MP के मंत्री ने कड़ाके की ठंड रात में सड़क पर ही गुजारी रात, यह रही बड़ी वजह
यह भी पढ़े —