MP: TRANSFER NAYAB TEHSILDAR – MP में नायब तहसीलदारों के थोक में तबादला,देखें सूची
MP: TRANSFER NAYAB TEHSILDAR - MP में नायब तहसीलदारों के थोक में तबादला,

MP TRANSFER NAYAB TEHSILDAR – भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के राजस्व विभाग मंत्रालय ने नायब तहसीलदारों की स्थानांतरण सूची जारी की है। इस ट्रांसफर लिस्ट में 62 नायब तहसीलदारों के नाम है। सभी तबादले तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं। यानी कि तबादला आदेश जारी होने के 24 घंटे के भीतर नायब तहसीलदारों को वर्तमान पद से मुक्त किया जाना है। और नवीन पदस्थापना में आमद देना है।


