Singrauli – 30.39 करोड़ से बनेंगे 148 सरकारी आवास, विधायक राम लल्लू वैश्य ने किया भूमिपूजन
Singrauli - 148 government houses to be built with 30.39 crores, MLA Ram Lallu Vaish performed Bhoomi Pujan

Singrauli – 148 government houses to be built with 30.39 crores – सिंगरौली 31 मई। मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल मध्यपदेश शासन की पुर्नघनत्विकरण योजना अंतर्गत 148 शासकीय आवासों के निर्माण कार्य लागत 30 करोड़ 39 लाख का भूमि पूजन सिंगरौली Singrauli विधायक रामलल्लू बैस के मुख्य अतिथि एवं देवसर विधायक सुभाष-रामचरित्र बर्मा, कलेक्टर राजीव रंजन मीना, पुलिस अधीक्षक बीरेन्द कुमार सिंह के मौजूदगी में विधिवत पूजा अर्चन कर कार्य को मूर्त दिया गया.
गौरतलब हो कि शहरी तहसील के सामने स्थित आवासीय भू-खण्ड में आवासों का निर्माण समदडिय़ा बिल्डर के द्वारा किया जायेगा. इस अवसर पर विधायक श्री बैस ने अपने उद्बोधन में कहा कि निश्चित ही इन शासकीय आवासों के निर्माण होने से कलेक्ट्रेट में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ अन्य शासकीय विभागों में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए आवास की सुविधा उपलब्ध होगी. Singrauli
Also Read – Navya Naveli Nanda Love Life : अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या पति को छोड़ इस एक्टर को कर रही डेट? अफेयर की चर्चा के बीच ऐसे साथ दिखे दोनों

उन्होंने कहा कि आवासों का निर्माण कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करायेंं. वहीं विधायक देवसर ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह बड़े हर्ष की बात है कि आज अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए 148 आवासों के निर्माण कार्य भूमि पूजन किया जा रहा है। मध्य प्रदेश की सरकार अधिकारियो, कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है. निश्चित ही आवासों के निर्माण हो जाने पर अधिकारी, कर्मचारी अपने परिवार के साथ सुखमय जीवन बिता सकेगे. कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए आवास की जरूरत थी जिसके निर्माण कार्य का आज भूमि पूजन किया जा रहा है. Singrauli
इस अवसर पर अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, एसडीएम ऋषि पवार, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, आयुक्त नगर निगम आरपी सिंह, तहसीलदार रमेश कोल, कार्यपालन यंत्री गृह निर्माण विभाग आरपी कोल, कृषि विस्तार अधिकारी आशीष पाण्डेय, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता सहित समाजसेवी रामबृज चौरसिया, मुकेश तिवारी, लक्ष्मण सिंह बैस, अधिवक्ता बालमुकुंद शाह सहित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे. Singrauli
Growing distance in Amitabh Jaya : अमिताभ जया में बढ़ती दूरियां, “ऐश्वर्या रही बड़ी वजह !”
