Singrauli News सिंगरौली 3 अगस्त। हम जब बीमार होते हैं, तो अस्पताल जाते हैं ये सोचकर की वहां हमारा इलाज होगा. लेकिन जब इलाज करने वाला अस्पताल ही बीमार हो तो क्या उम्मीद करेंगे? सीधी जिला अस्पताल (Singrauli District Hospital) की व्यवस्थाएं देखकर सब हैरान हैं. जिला अस्पताल (District Hospital) में बारिश में वायरल इनफेक्शंस होने वाली बीमारियों से मरीजों का हाल बेहाल है, यहां बेड के बिना फर्श पर ही मरीजों का इलाज हो रहा है. जहां अस्पताल से लेकर निजी क्लीनिको में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है।
गौरतलब है कि मौसम परिवर्तन के चलते इस समय डायरिया, मस्तिक ज्वर के अलावा सर्दी-जुकाम तेजी से फैल रहा है। अगर एक घर में किसी को इसका असर हुआ तो परिवार के प्रत्येक सदस्य इसके चपेट में आ रहे हैं। मौसम परिवर्तन के बदौलत यह संक्रमण की बीमारी फैल रही है। जिसके चलते जिला अस्पताल के साथ-साथ निजी क्लीनिको में मरीजो की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। यहां तक कि चिकित्सको के यहां इतनी भीड़ उमड़ रही है कि मरीजों को देखने तक का फूर्सत नही मिल पा रही है।
बारिश की मार सबसे ज्यादा मासूम बच्चों पर देखा जा रहा है, इस मस्तिक ज्वर, सर्दी-जुकाम के संक्रमण में छोटे बच्चे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। यही वजह है कि जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में जैसे ही सुबह पर्ची काटने का समय होता है तो हजारों की तादात में भीड़ उमड़ती है। जहां पर्ची कटवाने के लिए होड़ मच जाती है। यहां तक कि चिकित्सको के पास भी ऐसे ही हालात बने रहते हैं। जहां अधिकांश चिकित्सक तो मरीजों की नब्ज तक नही पकड़ते, सिर्फ पूछते हैं कि हुआ क्या है, उसी के आधार पर दवा लिखी जाती है। चाहे वह दावा कारगर साबित हो या फिर नुकसान करे। इससे चिकित्सको को कोई लेना-देना नही रहता है। Singrauli
बेड का अभाव,जगह-जगह फैली गंदगी
जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के हालात इन दिनों बद से बदत्तर हो चुका है। बेड की कमी से जिला अस्पताल शायद जूझ रहा है। तभी तो बेड के अभाव में मरीजों को फर्स पर लेटाकर इलाज किया जा रहा है। वहीं साफ-सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी संविदाकार को सौपी गई है लेकिन गंदगी के चलते हालात बिगड़ गया है। बताया जाता है कि ट्रामा सेंटर की दूसरी व तीसरी मंजिल की साफ-सफाई भगवान भरोसे चल रही है। कहने के तो सफाई कर्मी बैठें रहते हैं, लेकिन गंदगी वार्डो के सामने देखने को मिल रही हैं। ट्रॉयलेट रूम के हालात बद से बदत्तर हो गया है। श जिसके चलते मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एक तरफ मरीज चिकित्सालय में ठीक होने आये हैं, वही दूसरी ओर गंदगी बीमारी फैला रही है। Singrauli
