Singrauli News सिंगरौली : देश के 76 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर संस्कार वैली इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों, शिक्षकों, अतिथियों व अभिभावकों के द्वारा झंडा रोहण किया गया I साथ-साथ स्कूल के नन्हे मुन्ने छात्रों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया I
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष सिंगरौली सुंदर लाल शाह, जिलामंत्री भाजपा श्रीमती पूनम गुप्ता, मंडल अध्यक्ष वैढ़न सौरभ गुप्ता, जिलामंत्री भाजपा विनोद चौबे, पूर्व अध्यक्ष मंडल भाजपा विक्रम सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष मंडल वैढ़न हेमंत पांडे संदीप झा मंडल अध्यक्ष जयंत पुनीत शुक्ला तथा श्री राजेश पटेल अध्यक्ष प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, श्यामलाल राठौर व अभिभावकगण,बच्चे,सभी शिक्षक और अन्य उपस्थित रहे I Singrauli News
बच्चों के द्वारा देशभक्ति पर आधारित एक से बढ़कर एक गानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे डांस, गीत, नाटक, भाषण का कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई I नन्हें मुंह बच्चों द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों ने सभी को मोहित कर दिया और सभी में जोश से भर दिया I बच्चे काफी उत्साहित थे व गणतंत्र दिवस मनाने के लिए सभी रंग-बिरंगे तिरंगे के ड्रेस में व फैंसी ड्रेस में सज धज करके आए थे I
संस्कार वैली इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा गणतंत्र दिवस की तैयारी में सजावट तिरंगे रंग में स्कूल में की गई थी I अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि इतने कम समय में विद्यालय इस मुकाम पर पहुंची है और लगभग 550 से ज्यादा बच्चे ने प्रवेश लिया संस्था में बहुत ही आधुनिक और अच्छी सुविधाए उपलब्ध हैं व स्कूल नई शिक्षा नीति पर आधारित पाठ्यक्रम पर बच्चों को पठन-पाठन करवा रही है। स्कूल संस्कार नैतिक शिक्षा की शिक्षा प्रदान कर रही हैI बड़े गर्व की बात है कि जिस तरह से स्कूल का नाम संस्कार वैली है Singrauli News
उसी तरह से बच्चों में और शिक्षकों में संस्कार दिखाई दे रहे है और सभी शिक्षक इसी तरह इन बच्चों में संस्कार के साथ शिक्षा प्रदान करते रहे I जिससे ये भविष्य में सफलता प्राप्त कर देश और समाज का नाम रोशन करे I संस्था डायरेक्टर सुरेंद्र सोनी ने गणतंत्र दिवस की सभी देशवासियों को बधाई देते हुए सभी अभिभावकों का धन्यवाद देते हुए कहा की आप ने जिस विश्वास के साथ हमें अपने बच्चों को सौंपा है, हम उस पर खरे उतरेंगे।
बच्चों को सर्वसुविधा के साथ अच्छे संस्कार व शिक्षा प्रदान करेंगे और अपने सभी शिक्षकों और स्टाफ का आभार और धन्यवाद किया I जिनकी मेहनत से स्कूल संचालित हो रहा है और अच्छी शिक्षा प्रदान कर रहा है I अंत में सभी बच्चो, अभिभावकों और अतिथियों को मिठाई नमकीन वितरित की गई I कार्यक्रम का सफल संचालन प्रियंका श्रीवास्तव द्वारा की गई , कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए स्कूल चेयरमैन आशा सोनी ने सभी का आभार और धन्यवाद किया I बंदे मातरम जय हिंद जय भारत के नारे के साथ सभी ने कार्यक्रम को समाप्त किया I Singrauli News