Raksha Bandhan 2023 : रक्षा बंधन दिवस भाइयों और बहनों के बीच प्यार को समर्पित है। इस दिन कई लोग भगवान को राखी बांधते हैं और उनसे अपनी सुरक्षा की प्रार्थना करते हैं। यह त्यौहार हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को आयोजित किया जाता है। इस बार 22 अगस्त यानी रविवार को. राखी के दिन बहनें अपने भाइयों को रक्षासूत्र बांधती हैं और उन्हें तिलक लगाती हैं। इस समय कुछ नियमों का ध्यान रखना चाहिए, इनकी अनदेखी करने से शुभ की जगह अशुभ परिणाम मिल सकते हैं। आज हम बात करेंगे कुछ ऐसी गलतियों के बारे में जिनसे बचना चाहिए। Raksha Bandhan 2023 :
- रक्षाबंधन के दिन बहनों को हमेशा शुभ अवसर पर ही राखी बांधनी चाहिए। भद्रा और राहु के दौरान राखी बांधना अशुद्ध माना जाता है। इस समय किये गये कार्यों में सफलता नहीं मिलती है।
- राखी बांधते समय दिशा का ध्यान रखना जरूरी है। भाई का मुख कभी भी दक्षिण की ओर नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा है तो भाई-बहन के रिश्ते में कड़वाहट आ सकती है।
- रक्षाबंधन के अवसर पर भाई-बहनों को एक-दूसरे को रूमाल, तौलिया और नुकीली या नुकीली वस्तुएं उपहार में नहीं देनी चाहिए। इससे उनके बीच झगड़े हो सकते हैं।
- भाई को तिलक करते समय अक्षत यानी चावल का दाना हमेशा साबूत होना चाहिए। पूजा में टूटे हुए चावल का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इससे पूजा पूरी नहीं होती.
- रक्षाबंधन के दिन भाई या बहन को काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए। इन्हें अशुभ माना जाता है. काला रंग नकारात्मकता का प्रतीक है।
- रक्षाबंधन के दिन भूलकर भी क्रोध न करें। साथ ही अहंकार और विवाद की स्थिति से भी बचें। इसके अलावा साफ-सफाई का भी ध्यान रखें.Raksha Bandhan 2023
Also Read – Chanakya Niti: भाभियों को खुश करने के आसान टिप्स, पल भर में मान जाएंगे आपकी बात
Also Read – Right size bra : सही साइज और कंफर्ट ब्रा ऐसे चुनें, जाने खास टिप्स
Also Read – Oops moment : Taapsee Pannu रैंप में हुई उप्स मूमेंट की शिकार, दिखा बेहद प्राइवेट पार्ट