CM Shivraj : प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी, केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय पदाधिकारी समेत 10 स्थानों पर एक साथ करेगी चुनावी जनसभा

CM Shivraj : State president – भोपाल, 04 जुलाई नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण का चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता सघन चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इसी क्रम में आज (सोमवार को) प्रथम चरण का चुनाव प्रचार समाप्त होने के पूर्व प्रदेश में 10 स्थानों पर एक साथ वर्चुअली जनसभाएं होंगी. CM Shivraj
मुख्यमंत्री इंदौर एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जबलपुर में रोड शो कर जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं अलग-अलग स्थानों पर पार्टी के केंद्रीय मंत्री, राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश सरकार के मंत्रीगण पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में सभाओं को संबोधित करेंगे. प्रदेश के समस्त वार्डों में स्क्रीन लगाकर वार्डों के पदाधिकारी स्थानीय निवासियों के साथ जनसभा का सीधा प्रसारण देखेंगे. CM Shivraj
Also Read – Viral : कपूर सिस्टर्स का ग्लैमरस अंदाज देख फैंस हुए बेकाबू , बोले- क्या आप मेरे साथ..

प्रदेश के हर वार्ड में कार्यकर्ता और रहवासी स्क्रीन पर सुनेंगे जनसभा
आज प्रदेश के सभी वार्डों में बड़ी स्क्रीन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की जनसभा स्थानीय रहवासी और कार्यकर्ता सुनेंगे. मुख्यमंत्री चौहान इंदौर एवं प्रदेश अध्यक्ष शर्मा जबलपुर से जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सायं 4 बजे मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष का उद्बोधन होगा. इसके पूर्व भोपाल में पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, बुरहानपुर में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयर्गीय, ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया सभा को संबोधित करेंगे. CM Shivraj
इसी प्रकार जबलपुर में सांसद राकेश सिंह, दमोह में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, खण्डवा में प्रदेश शासन की मंत्री उषा ठाकुर, उज्जैन में प्रदेश शासन के मंत्री डॉ. मोहन यादव, सिंगरौली में पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला एवं सागर में प्रदेश शासन के मंत्री भूपेन्द्र सिंह, गोपाल भार्गव एवं गोविंद राजपूत जनसभा को संबोधित करेंगे. सभी स्थानों पर उपस्थित नेताओं के भाषण के पश्चात् मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष का उद्बोधन होगा. CM Shivraj
Also Read – बॉलीवुड की Lolo Karisma Kapoor फिर हुई प्रेग्नेंट! कौन हैं बच्चे का बाप! जानिए पूरा सच
