Rani Agarwal व्हील चेयर पर कलेक्ट्रेट पहुंच महापौर का दाखिल किया नामांकन, भाजपा-कांग्रेस की बढ़ गई धड़कने
The nomination of the mayor reached the collectorate on Rani Agarwal wheel chair, BJP-Congress increased beating

Rani Agarwal The nomination of the mayor – सिंगरौली : आम आदमी पार्टी कि टिकट्स रानी अग्रवाल व्हील चेयर पर बैठकर कलेक्ट्रेट पर्चा दाखिल करने पहुंची तो लोग देखते रह गए.
उनको व्हीलचेयर में बैठे देख लोगों को बंगाल दीदी ममता बनर्जी की भी याद आई तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा के इंद्रेश पांडे और कांग्रेश के कुंदन पांडे उनके सपोर्ट पर निकलने से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. अब यह अलग बात है कि कुंदन पांडे हर चुनाव लड़ते हैं उन्हें कुर्सी चाहिए यही वजह है कि वह अब आम आदमी का दामन थाम लिए हैं. (Rani Agarwal)
Also Read – Dimple Kapadia करना चाहती थी सनी देओल से हर कीमत पर शादी ,लेकिन यह हकीकत जानने के बाद बी बना ली दूरी

बता दें कि महापौर इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है भाजपा कांग्रेस की दोनों प्रत्याशियों को लेकर पार्टी के भीतर खाने में भी खलबली मची हुई है दोनों दल अब अपने पार्टी के प्रत्याशियों को हराने की हर संभव जुगत में लगे हैं टिकट को लेकर साहू समाज ब्राह्मण समाज व व्यापारी वर्ग में भारी आक्रोश है. अब यदि दोनों पार्टियां डैमेज कंट्रोल नहीं कर पाई तो निश्चित ही नुकसान उठाना पड़ सकता है. (Rani Agarwal)
बागियों को साधने में लगी
पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भले ही तीसरे नंबर पर रही लेकिन भाजपा से बहुत कम वोटों से हारने के बाद आम आदमी की ताकत जरूर बड़ी है. अब रानी अग्रवाल महापौर प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा दाखिल किया तो भाजपा कांग्रेश में खलबली मच गई है बजह रानी अग्रवाल सभी जातियों में गहरी पैठ है. वह साहू और ब्राह्मण समाज को साध कर महापौर की कुर्सी में बैठने की रणनीति बना रही है. (Rani Agarwal)
Also Read : Pregnancy के चलते Deepika Padukone की सेट पर बिगड़ी तबीयत ? ले जाना पड़ा अस्पताल

ब्राह्मण व साहू समाज की हुई बैठक
राजनीतिक पंडितों की माने तो ब्राह्मण व साहू समाज टिकट को लेकर नाराज है सोशल मीडिया में यहां तक कहा गया कि साहू व ब्राह्मण समाज पार्टी में सिर्फ दरी बिछाने के लिए है चुनाव लड़ने के लिए नहीं. इन बैठकों की जानकारी जब कांग्रेस व भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को लगी तो उनकी भी धड़के बढ़ गई हैं प्रत्याशियों का तो पूछिए मत. (Rani Agarwal)
Also Read – Ajay Devgan’s की बेटी न्यास इस विदेशी शख्स के साथ अनोखा रिश्ता, साया की तरह नही छोड़ता साथ, देखें तस्वीरें
