SDM jyoti Maurya : यूपी की चर्चित एसडीएम ज्योति मौर्य के बाद उनकी बड़ी जेठानी शुभ्रा मौर्य ने भी अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शुभ्रा मौर्य एक सरकारी स्कूल में टीचर हैं. उन्होंने ज्योति मौर्य जैसे ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मारने-पीटने और धमकी देने का भी आरोप लगाया, शुभ्रा मौर्य ने एडीएस ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य समेत 7 ससुराल वालों के खिलाफ प्रयागराज के धूमनगंज थाने में केस दर्ज कराया.
एसडीएम ज्योति मौर्य की जेठानी शुभ्रा मौर्य प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका हैं। उसने अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और धमकी देने की एफआईआर दर्ज कराई। शुभ्रा मौर्य की शिकायत पर उनके पति विनोद मौर्य, ससुर राम मुरारी मौर्य, सास लीलावती, जेठ अशोक मौर्य, जेठानी प्रियंका मौर्य, देवर आलोक मौर्य समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ आईपीसी की धारा 498ए, 377, 354, 452, 323, 504, 506, 427 और दहेज अधिनियम 1961 की धारा 3 और 4 के तहत मामला दर्ज किया। SDM jyoti Maurya :
ज्योति मौर्य की जेठानी ने भी केस दर्ज कराया है
शुभ्रा मौर्य ने दहेज मांगने, मारने-पीटने, धमकी देने, गाली-गलौज करने, अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. इससे पहले शुभ्रा मौर्य ने भी एसडीएम ज्योति मौर्य का समर्थन किया था. उन्होंने कहा कि ज्योति मौर्य की शादी के दौरान आलोक मौर्य के ससुराल वालों ने झूठ बोला और आलोक मौर्य को अधिकारी बताया. प्रयागराज पुलिस अब शुभ्रा मौर्य पर लगे आरोपों की जांच कर रही है.
हम आपको बता दें कि एसडीएम ज्योति मौर्य ने भी लगभग इसी तरह का आरोप लगाते हुए मई में धूमनगंज थाने में अपने पति आलोक मौर्य और ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. ज्योति मौर्य और आलोक के बीच अनबन सोशल मीडिया पर भी गर्म विषय रही. आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी पर manish dubey के साथ संबंध रखने और उसकी हत्या की साजिश रचने का भी आरोप लगाया.SDM jyoti Maurya :
Also Read – Chanakya Niti: भाभियों को खुश करने के आसान टिप्स, पल भर में मान जाएंगे आपकी बात
Also Read – Right size bra : सही साइज और कंफर्ट ब्रा ऐसे चुनें, जाने खास टिप्स
Also Read – Oops moment : Taapsee Pannu रैंप में हुई उप्स मूमेंट की शिकार, दिखा बेहद प्राइवेट पार्ट