Ajab Gajab : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. इस घटना के बारे में जिस किसी ने सुना वह हैरान हो गया . भोपाल स्थित ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस (AIIMS) में 5 महीने की एक बच्ची के पेट से 300 ग्राम के 2 भ्रूण निकाले गए हैं. AIIMS भोपाल में डॉक्टर ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया. दुनिया में अब तक इस तरह के करीब 200 मामले सामने आ चुके हैं. ऑपरेशन के बाद बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है हालांकि बच्ची अभी भी डॉक्टरों के ओबजर्वेशन में रखा हैं।
बता दें की बच्ची मध्य प्रदेश के सतना जिले की रहने वाली हैं.डॉक्टरों ने बताया कि इस तरह के मामले इसके पहले भी आ चुके हैं. इस 5 माह की बच्ची ”फीटस इन फीट” बीमारी से पीड़ित है. मासूम का पेट पिछले 4 महीने से तेजी से बढ़ रहा था. इस वजह से बच्ची दिन भर रोती थी. भोपाल एम्स में डॉक्टर को दिखाने के बाद ”फीटस इन फ़ीटू” बीमारी का पता लगा. डॉ प्रमोद शर्मा, डॉ रोशन चंचलानी, डॉक्टर अंकित, डॉक्टर जैनब अहमद, डॉ प्रतीक और डॉ प्रीति ने बच्चों का सफल ऑपरेशन किया.Ajab Gajab
जानें कि भ्रूण पेट तक कैसे पहुंचता है
फीटस इन फ़ीटू’ एक प्रकार की विकृति या बीमारी है। वैज्ञानिक भाषा में इसे परजीवी जुड़वां भी कहा जाता है। इसकी पहचान के लिए शुरुआती जांच में विशेषज्ञों के साथ अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन का इस्तेमाल किया जाता है। आमतौर पर ऐसे मामले 5 लाख में से 1 बच्चे में होते हैं। सरल शब्दों में कहें तो बच्चा पेट में पल रहा शिशु होता है। सुनने में भले ही यह अजीब लगे लेकिन दुनियाभर में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
यहां एक 4 पैर वाली बच्ची का जन्म हुआ है
इधर, मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने चार पैरों वाली बेटी को जन्म दिया। घटना मंडी बामुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है. चार पैरों वाली बच्ची को जन्म देने वाली महिला की पहले से ही तीन बेटियां हैं। डिलीवरी के बाद बच्ची को देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए। महिला की उम्र 30 साल बताई जा रही है। डॉक्टरों के मुताबिक ऐसे मामले लाखों में एक होते हैं। बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे विदिशा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया और वहां से भी डॉक्टरों ने उसे एम्स रेफर कर दिया. Ajab Gajab
Also Read – Chanakya Niti: भाभियों को खुश करने के आसान टिप्स, पल भर में मान जाएंगे आपकी बात
Also Read – Right size bra : सही साइज और कंफर्ट ब्रा ऐसे चुनें, जाने खास टिप्स
Also Read – Oops moment : Taapsee Pannu रैंप में हुई उप्स मूमेंट की शिकार, दिखा बेहद प्राइवेट पार्ट