आलेख – श्रीकांत द्विवेदी
सिंगरौली।जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र के गांव में देसी विदेशी शराब का प्रचलन इतना तेजी से बढा है की तस्वीर और वीडियो देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि शराब ठेकेदार से चितरंगी पुलिस के कारखास साठ गांठ करके किराना व्यवसाइयों को विदेशी शराब की कोच्चिया चलाने की खुली छूट दी है। इसमें आबकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की भी संलिप्तता बताई जाती है.
स्थानीय लोगों की बातों पर गौर करें तो चितरंगी थाना क्षेत्र में इन दिनों खुलेआम अवैध शराब का कारोबार तेजी से चल रहा है। इस कारोबार को बढवाने की जिम्मेदारी पुलिस को सौंपी गई है। सूत्र तो यहा तक दावा करते हैं कि चितरंगी थाने का एक जिम्मेदार का कारखास जो पहले रेत के कारोबार को लेकर सुर्खियो मे था।
अब अवैध शराब का कारोबार की निगरानी कर रहा है कि किस गाँव में और किस किराना दुकान से सप्लाई करवाना है। इसके एवज में हर माह कमीशन के रूप में लाखो रुपये की वसूली की जा रही है। एक तरफ पुलिस के जिम्मेदार ईमानदारी का चोला पहनकर पाक साफ बनने का प्रयास करते हैं वहीं दूसरी और अवैध शराब के साथ-साथ नशीली दवा कोरेक्स का भी चितरंगी में तेजी से चल रहा है।इसके बावजूद पुलिस अपने आप को पाक साफ साबित करने में लगी हुई है।
जबकि हकीकत देखे तो चितरंगी थाना क्षेत्र में अवैध शराब के धंधे को बढ़ाने का प्रयास पुलिस कर रही है सूत्र तो यह भी दावा करते हैं कि अगर आबकारी विभाग की टीम जाती भी है तो पुलिस के कारखास पहले ही कोचिया चलाने वाले को जानकारी दे देते हैं। यही वजह है कि अवैध कारोबारियो पर कार्रवाई नहीं हो रही है।
इन गांवों में बिक रही अवैध शराब
चितरंगी थाना क्षेत्र के स्थानीय गांवो के रह वासियों की बातों पर गौर करें तो पौड़ी, खैरा, धरौली,सुकहर, गडवानी,कुडैनिया,सकरिया,बरहट,पड़री,विजयपुर,नदनी मुख्खा, शेरवा, वैरदह, हरफरी,कोरसर,बडकुड, पराई, खुरमुचा सहित कई ऐसे गांव हैं जहां खुलेआम किराना दुकानो में अवैध देशी विदेशी शराब का गोरख धंधा चल रहा है। अब शराब के गोरख धंधे के कमीशन की जिम्मेदारी एक ऐसे कारखास को सौंपी गई है जो दिन भर इसी काम में लगा रहता है।
खुरमुचा गांव का वीडियो वायरल
सूत्रों की बातों पर गौर करें तो इन दिनों चितरंगी थाना क्षेत्र के खुरमुचा गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यह दिखाई दे रहा है कि एक किराना दुकान व्यवसायी अवैध विदेशी देसी शराब अपने दुकान के पास शराबियों को पिलाता है फिर किसी अन्य के जमीन पर फेंकवा देता है। जिसकी जमीन है वह शराब की खाली शीशियो एकत्र कराकर फेकना रहा है।
इससे यह साफ साबित हो रहा है कि स्थानीय चितरंगी मुख्यालय तकरीबन 20 से 25 किलोमीटर दूर आखिर खुरमुचा में विदेशी शराब कैसे पहुंच रही है। और एक स्थानीय विक्रय कर रहा है। जिसका नाम वीडियो में बताया भी जा रहा है। वही चितरंगी पुलिस ईमानदारी का पाठ पढ़ा रही है.