CM Mohan Yadav सिंगरौली: सीएम मोहन यादव के मंत्रिमंडल ने बुधवार को देवसर ब्लॉक के घिनहागांव का नाम बदलकर आजादपुर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इसके बाद घिनहागांव में बोर्ड बदलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी है. आजादपुर होने के बाद ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।
बता दें कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल के नाम से अपर सचिव राजेश कुमार कौल ने आदेश जारी कर अब घिनहा गांव का नाम बदलकर आजादपुर करने का पत्र जारी किया है। बताते चले कि लंबे समय से ग्रामीण गांव का नाम बदलने को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मांग किए थे। CM Mohan Yadav
पहले ग्रामीण अपने गांव का नाम बताने में शर्मिंदगी महसूस करते थे लेकिन अब जब नाम बदल गया है तो गर्व से सबको बता पाएंगे कि हमारे गांव का नाम आजादपुर है। नाम बदलने के बाद ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।
गांव वालों का कहना है कि पहले घिनहा गांव होने के कारण न केवल बताने में शर्मिंदगी महसूस होती थी बल्कि नकारात्मक असर पढ़ता था। इसलिए गांव के निवासी जल्द ही प्रशासन से स्थानीय जनप्रतिनिधियो से गांव का नाम बदलने की मांग लंबे समय से कर रहे थे. CM Mohan Yadav