सिंगरौली: चितरंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलरिया नाले में करंट लगने से अधेड़ की मौत हो गई है मौके पर पहुंच पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चितरंगी उप स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया है हालांकि रात होने किसके कारण अब मंगलवार को पोस्टमार्टम होगा। अब पुलिस हत्या के पीछे क्या वजह रही पूछताछ में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 11 बजे बड़कू साकेत पिता राम विशाले साकेत उम्र 55 वर्ष निवासी गुलरिया की नाले में शव मिला। स्थानीय लोगों ने बताया कि अधेड़ मछली मारने गुलरिया नाले में गया था। जहां उसकी मौत हो गई है। वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी चितरंगी पुलिस को दी। मौके पर दलबल के साथ चितरंगी थाना प्रभारी सुरेंद्र यादव पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।
चितरंगी थाना प्रभारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि
गुलरिया नाले में मछली मारने गए एक अधेड़ की मौत हो गई है। मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा। पुलिस सूत्रों की माने तो गुलरिया नाले में मछलियां मरने के लिए लोगों ने करंट बिछा रखा था। संभवत अधेड़ भी मछली मारने के लिए पहुंचा होंगा। संभावना है कि मृतक को यह नहीं पता रहा होगा की नदी में पहले से ही मछलियां मारने के लिए करंट बिछाया गया है और वह नदी में उतर गया जिससे उसकी मौत हो गई।